Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > मिशन शक्ति की आलोचना शर्मनाक

मिशन शक्ति की आलोचना शर्मनाक

-प्रधानमंत्री ने बिना किसी का नाम लिए साधा निशाना

मिशन शक्ति की आलोचना शर्मनाक
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मिशन शक्ति की आलोचना को शर्मनाक बताया है। आलोचकों के नामों का उल्लेख न करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा है कि हमारे वैज्ञानिक मुठ्ठीभर लोगों के शर्मनाक उपहास से विचलित नहीं होते और मां भारती को मजबूत बनाने के उनके प्रयास जारी रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने मिशन शक्ति की सफलता पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिकों को दिए बधाई संदेश में प्रधानमंत्री का माखौल उड़ाते हुए कहा कि आपको 'विश्व नाटक दिवस' की बधाई। मोदी ने राहुल की इस आलोचना का सीधा उत्तर नहीं दिया लेकिन पैरा एथलीट दीपा मलिक के बधाई संदेश के जवाब में कहा, 'शर्मनाक उपहास से वैज्ञानिक विचलित नहीं होते।'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने मिशन शक्ति की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा की तीखी आलोचना की थी। उन्होंने इसे चुनाव में राजनीतिक फायदा उठाने की हरकत करार दिया था।

Updated : 27 March 2019 2:37 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top