Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > ईडी रॉबर्ट वाड्रा की जमानत रद्द करवाने पहुंचा हाईकोर्ट

ईडी रॉबर्ट वाड्रा की जमानत रद्द करवाने पहुंचा हाईकोर्ट

ईडी रॉबर्ट वाड्रा की जमानत रद्द करवाने पहुंचा हाईकोर्ट
X

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा की जमानत याचिका को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है।

निचली अदालत ने बगैर अनुमति देश नहीं छोड़ने और जरूरत पड़ने पर जांच में शामिल होने की शर्त पर वाड्रा को एक अप्रेल को अग्रिम जमानत दी थी। ईडी ने याचिका दायर कर निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी है। यह मामला विदेशों में वाड्रा की 19 लाख पाउंड की संपत्ति के स्वामित्व से संबंधित है। यह कर से बचने के लिए अघोषित विदेशी संपत्ति और निकाय से संबंधित है।

Updated : 24 May 2019 11:53 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top