Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > एम्स में आने वाले मरीजों को मिलेगी राहत, 300 रुपये तक की सभी जांच होंगी मुफ्त

एम्स में आने वाले मरीजों को मिलेगी राहत, 300 रुपये तक की सभी जांच होंगी मुफ्त

एम्स में आने वाले मरीजों को मिलेगी राहत, 300 रुपये तक की सभी जांच होंगी मुफ्त
X

नईदिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने 300 रुपये तक की जांच मुफ्त में करने की घोषणा की है। दिल्ली एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके शर्मा ने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

शर्मा ने कहा कि लैब टेस्ट, एक्स-रे और अन्य तरह की जांच निशुल्क करने का आदेश दिया गया है। इस कदम से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे उपचार हैं जिनमें एक ही टेस्ट को मरीजों को कई बार करवाना पड़ता है। ऐसे में मरीजों को हर बार पैसा देना पड़ता था। अब इन मरीजों को कोई पैसा नहीं देना होगा।

एम्स के एक डॉक्टर ने कहा कि 300 रुपये की जांच मुफ्त होने से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि यहां कई बार ऐसे मरीज आते हैं जिन्हें 100 रुपया देना भी भारी पड़ जाता है। ऐसे में उन मरीजों के लिए सहूलियत रहेगी।

Updated : 6 Jun 2022 7:15 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top