Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खड़ी केरला संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जनरेटर कार में लगी आग

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खड़ी केरला संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जनरेटर कार में लगी आग

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खड़ी केरला संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जनरेटर कार में लगी आग
X

नई दिल्ली। चंड़ीगढ़-कोचुवेली के बीच चलने वाली केरला संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के जनरेटर कार में शुक्रवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आग लग गई। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

रेलगाड़ी संख्या 12218 केरला संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शुक्रवार की सुबह 9.20 बजे चंडीगढ़ से रवाना होकर दोपहर 1.20 बजे नई दिल्ली पहुंची थी। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या आठ पर उसके जनरेटर कार में आग लग गई।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 12218 चंडीगढ़- कोचुवल्ली एक्सप्रेस के पिछले पावर कार में शुक्रवार की दोपहर करीब 13.40 बजे आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया। जनरेटर कार को रेलागड़ी से अलग कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

Updated : 6 Sep 2019 2:35 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top