इंडिया गेट के पास सड़क हादसे में बाप-बेटी की मौत

X
By - Swadesh Digital |3 Sept 2019 12:04 PM IST
Reading Time: नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार देररात इंडिया गेट के पास सड़क हादसे में बाप-बेटी की मौत गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक इंडिया गेट स्थित मानसिंह रोड पर सोमवार रात करीब 11.30 एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइटडर से टकरा गया, जिसके बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े स्कूटी और ऑटोरिक्शा को रौंदते हुए फुटपाथ पर जा घुसा। हादसे में पिता और उसकी आठ वर्षीय बेटी मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक लक्ष्मी नगर का निवासी था। वह पत्नी और दो बेटियों संग स्कूटी से इंडिया गेट घूमने आया था। पुलिस ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है।
Next Story
