दिल्ली में मंदिर को तोड़ने के खिलाफ भाजपा नेताओं ने दिया धरना

नई दिल्ली। दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में प्राचीन हनुमान मंदिर को तोड़ने की कार्यवाही को रोकने के लिए दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, पटेल नगर जिले के कार्यकर्ता और विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने मिलकर रोक दिया। सुबह जैसे ही पुलिस, डीडीए और दिल्ली सरकार के अधिकारी मंदिर को तोड़ने पहुंचे तो आदेश गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए। इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्त्ता और नेता भी इस कार्यवाही के खिलाफ एकत्र हो गए। लोगों के विरोध के बाद प्रशासन ने मंदिर पर कार्यवाही रोक दी है।
आदेश गुप्ता और बाकी लोगों ने दिल्ली सरकार के निर्देशों पर हो रही इस कार्यवाही के विरोध में मंदिर के सामने ही धरना देना शुरु कर दिया। इस धरने को देखते हुए पुलिस और डीडीए की टीम मंदिर तोड़ने की कार्यवाही नहीं कर पाई। इसपर आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार की पीस कमेटी ने निर्देशों पर ये कार्यवाही की जा रही थी। इसके खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है।
धरने पर बैठे दिल्ली प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष राजन तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार हिंदुओं के प्रतीकों पर लगातार हमले कर रही है। पूर्वी दिल्ली में हिंदुओं की संपत्तियों पर हमला करने वाले आम आदमी पार्टी के लोग इस प्राचीन मंदिर को भी तोड़ना चाहते हैं। इस मंदिर में बहुत सारे लोगों की आस्था जुड़ी हुई है।
