आप ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की कमान संजय सिंह को सौंपी

आप ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की कमान संजय सिंह को सौंपी
X

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता को चुनाव अभियान निदेशक नियुक्त किया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संजय और पंकज को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज तक चुनाव जाति धर्म जैसे मुद्दों पर लड़े गए। ये चुनाव कामकाज पर लड़ा जाएगा। पहली बार कोई पार्टी कह रही है कि हमने आपकी जिंदगी सुधारी, इसलिए वोट दो।

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह को चुनाव प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता को चुनाव अभियान निदेशक घोषित किया है।

Tags

Next Story