Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > बेटियों के साथ गलत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगाः मुख्यमंत्री

बेटियों के साथ गलत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगाः मुख्यमंत्री

बेटियों के साथ गलत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगाः मुख्यमंत्री
X

राजगढ़। बेटी की सुरक्षा सर्वाेपरि है। बेटियों के साथ गलत करने वालों को फांसी की सजा दी जाएगी। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को जिले के खुजनेर में शहीद मनीष विश्वकर्मा की प्रतिमा का अनावरण करने के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने शहीद विश्वकर्मा की प्रतिमा का अनावरण कर पुष्प अर्पित किए, साथ उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया। उन्होंने खुजनेर में अगले सत्र में महाविधालय प्रारंभ करने के अलावा परिषद् के विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये निधि स्वीकृत करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि जनसेवा अभियान के तहत हर ग्राम पंचायत और वार्डों में शिविर लगाकर पात्र नागरिकों को लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आवासहीन परिवारों को मकान के लिए जमीन दी जाएगी, चाहे सरकार को जमीन खरीद कर ही क्यों नहीं देना पड़े। जिले में अब सिंचाई और पेयजल के लिए पानी की कोई कमी नहीं रहेगी।इस मौके पर जिले के प्रभारीमंत्री मोहन यादव, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वाश सारंग, सांसद रोड़मल नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष दिलवर यादव, विधायक बापूसिंह तंवर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Updated : 28 Sep 2022 3:13 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top