Home > राज्य > मध्यप्रदेश > इंदौर > नाले में फेंके रसायनिक पदार्थ से भागीरथपुरा के लोग हुए बीमार

नाले में फेंके रसायनिक पदार्थ से भागीरथपुरा के लोग हुए बीमार

नाले में फेंके रसायनिक पदार्थ से भागीरथपुरा के लोग हुए बीमार
X

इंदौर/स्वदेश वेब डेस्क। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में बुधवार को सुबह भागीरथपुरा इलाके के लोग पास के नाले से आ रही तेज बदबू से बीमार हो गए। कुछ लोगों को उल्टी होने लगी, जबकि अधिकांश लोगों की आंखों में जलन की शिकायत हुई। घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और लोगों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती किया गया है। अभी कितने लोग बीमार हुए हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को देर रात कुछ लोगों ने परदेसीपुरा-भागीरथपुरा के बीच पड़ने वाले नाले में रसायनिक पदार्थ से भरा टैंकर खाली कर दिया था, जिसके कारण बुधवार को जब भागीरथपुरा के लोग अपने घरों से बाहर निकले तो उनकी आंखों में जलन होने लगी और तेज बदबू से लोग उल्टी करने लगे। केमिकल की बदबू से आसपास रहने वाले लोगों की तबीयत खराब हो गई। दोपहर तक बदबू से लोग परेशान हैं और मुंह पर कपड़ा बांधकर घरों से बाहर निकल रहे हैं। बदबू से बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी हो रही है। सूचना मिलने पर नगर निगम कमिश्नर आशीष सिंह और कलेक्टर निशांत बरवड़े अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं| मामले की जांच कराई जा रही है। केमिकल की गंध से नवजात बच्चों और बुजुर्गों की हालत सबसे ज्यादा खराब हो गई। खबर लगते ही विधायक सुदर्शन गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर उच्च अधिकारियों से समस्या का जल्द समाधान करने के लिए बात की। फिलहाल, मामले की जांच शुरू कर दी गई है और बीमारों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती किया गया है। लोगों में घटना से आक्रोश है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए परदेशीपुरा से भागीरथपुरा तक भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Updated : 3 Oct 2018 2:09 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top