Home > राज्य > मध्यप्रदेश > इंदौर > कोरोना : पांच नए मरीज मिलने से प्रदेश में संख्या हुई 26

कोरोना : पांच नए मरीज मिलने से प्रदेश में संख्या हुई 26

कोरोना : पांच नए मरीज मिलने से प्रदेश में संख्या हुई 26
X

इंदौर। प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। आज पांच नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या शहर में 15 हो गई एवं प्रदेश में यह आकड़ा 26 तक पहुँच गया है। इंदौर में यह आकड़ा 300 प्रतिशत की रफ़्तार से बढ़ रहा है। उज्जैन निवासी 65 वर्षीय महिला की मौत के बाद से प्रतिदिन 5-5 नए मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

कल देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार पांच नए लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए ही। जिसमें 14 एवं 18 साल की दो लड़कियां भी शामिल है। डॉक्टर्स के अनुसार सभी मरीजों की हालत अभी स्थिर बनी हुई है। कोरोन वायरस संक्रमित पाए गए सभी मरीजों के परिजनों की भी जाँच कराई जा रहीं है। शहर में जहां कोरोना संक्रमित मरीज मिले है , प्रशासन ने शहर के उन इलाकों को कैंटोनमेंट (निषेध) एरिया घोषित कर दिया। इन इलाकों के आठ हजार से ज्यादा लोग होम क्वारेंटाइन हो गए हैं।केंटोनमेंट (निषेध) एरिया मरीजों के घर से तीन किमी तक का होगा और इसमें किसी भी व्यक्ति को बाहर आने-जाने नहीं दिया जाएगा।


Updated : 28 March 2020 6:08 AM GMT
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top