Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > सड़क हादसे में जाम्बिया के छात्र की मौत, ITM से कर रहा था Bsc नर्सिंग

सड़क हादसे में जाम्बिया के छात्र की मौत, ITM से कर रहा था Bsc नर्सिंग

दूसरे ट्रक से बचने खड़े ट्रक में भिड़ा, पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचला, जाम्बिया एम्बेसी को भेजी गई सूचना

सड़क हादसे में जाम्बिया के छात्र की मौत, ITM से कर रहा था Bsc नर्सिंग
X

ग्वालियर। ग्वालियर के आईटीएम विश्व विद्यालय में पढ़ने वाले जाम्बिया के एक छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मामला सिरोल थाना क्षेत्र के नैना गढ़ तिराहे के पास का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्ट मार्टम भिजवा दिया है और जाम्बिया एम्बेसी को सूचना भेज दी है।

सिरोल थाना टीआई शैलजा गुप्ता के अनुसार कसापा सितलावा नामक एक छात्र की बीती देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। कसापा अपने एक दोस्त के साथ खाना खाकर लौट रहा था । घटनाक्रम बताते हुए उन्होंने कहा कि कसापा ITM विश्व विद्यालय का बीएससी थर्ड ईयर का छात्र था. बीती रात वो अपने घर एमके सिटी से दोस्त के घर डीबी सिटी गया था। दोनों खाना खाने अपनी अपनी मोटरसाइकिल से सौरभ ढाबे पर देर रात गए। खाना खाने के बाद दोनों नैना गढ़ तिराहे के आगे बढ़े तभी कसापा को लगा कि कोई गाड़ी पीछे से आ रही है उससे बचने के लिए उसने अपनी बाइक बाईं तरफ मोड़ी तो वो वहां अँधेरे में खड़े ट्रक को नहीं देख पाया और उसमें भिड़ गया जब तक कसापा संभल पाता तब तक पीछे से आ रहा ट्रक उसे रौंदता हुआ चला गया। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस एवं एम्बुलेंस पहुंची। और उसे अस्पताल भिजवाया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है लेकिन ड्राइवर फरार है। टीआई शैलजा के अनुसार ITM विश्व विद्यालय के माध्यम से कसापा के परिजनों को सूचना दी गई है, उनका इन्तजार किया जा रहा है, शव को पीएम हाउस की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। इसके अलावा जाम्बिया एम्बेसी को भी सूचना दे दी गई है

Updated : 25 Dec 2018 2:22 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top