Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > यात्रियों से ऑर्डर लेते समय वेंडर पूछेगा किस तरह का चाहिए खाना

यात्रियों से ऑर्डर लेते समय वेंडर पूछेगा किस तरह का चाहिए खाना

- रेलवे ने आईआरसीटीसी के साथ बनाई योजना

यात्रियों से ऑर्डर लेते समय वेंडर पूछेगा किस तरह का चाहिए खाना
X

ग्वालियर,न.सं.। रेलवे ने आईआरसीटीसी के साथ मिलकर एक नई योजना तैयार की है। जिसमें यात्रियों से ऑर्डर लेते समय अब वेंडर यात्रियों से यह पूछते नजर आएंगे कि उन्हें किस तरह का खाना चाहिए। अगर कोई बीमार मरीज ट्रेन में यात्रा कर रहा है, तो उसे उस हिसाब से खाना उपलब्ध कराया जाएगा। बीमार मरीज न बता पाए तो उनकी बीमारी, उम्र और स्थिति के बारे में पूछकर तय मैन्यू अनुसार खाना उपलब्ध कराया जाएगा। इस व्यवस्था के बारे में यात्रियों से समय-समय पर प्रतिक्रिया भी ली जाएगी। ताकि इसमें कोई कमी हो तो उसे दूर किया जा सके। आमतौर पर देखा जाता है कि रेलवे में यात्रा के दौरान बीमार लोगों के लिए अलग से खाने की कोई व्यवस्था नहीं होती है। कुछ मरीज के परिजन घर से खाना ले जाते हैं, लेकिन अधिकतर लोग ऐसा नहीं करते हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना बुजुर्गों को करना पड़ता है। बच्चों के लिए गर्म दूध की व्यवस्था रेलवे पहले ही कर चुका है। अब अस्वस्थ लोगों के लिए नए साल से यह व्यवस्था लागू की जाएगी।

झांसी से दिल्ली की ट्रेने रहेंगी प्रमुख

बताया जा रहा है कि झांसी से दिल्ली रेल मार्ग पर कई यात्री ऐसे है, जो समय समय पर अपना इलाज कराने के लिए दिल्ली जाते है। इसकी जानकारी रेलवे के अधिकाारियों ने भी जुटाई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जो मैन्यू तैयार किया जा रहा है, उसमें मरीजों को मौसम के अनुसार खाना दिया जाएगा।

Updated : 23 Dec 2019 11:45 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top