Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ट्रेन में टीटीई मांगे रिश्वत तो इस नंबर पर करें शिकायत, रेलवे करेगा कार्रवाई

ट्रेन में टीटीई मांगे रिश्वत तो इस नंबर पर करें शिकायत, रेलवे करेगा कार्रवाई

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष की पहल पर शुरू हुई सेवा

ट्रेन में टीटीई मांगे रिश्वत तो इस नंबर पर करें शिकायत, रेलवे करेगा कार्रवाई
X

ग्वालियर। रेलवे ने भ्रष्टाचार खत्म करने की मुहिम शुरू कर दी है। चलती ट्रेन में कन्फर्म सीट देने की एवज में टीटीई या कोई अन्य रेल कर्मचारी रिश्वत मांगता है तो आप इसकी शिकायत सीधे भारतीय रेलवे से कर सकते हैं। यही नहीं, रेलवे से जुड़ी किसी भी तरह हेराफेरी आपको नजर आए तो भी आप इसकी शिकायत रेलवे से कर सकते हैं। इसके लिए रेलवे ने एक नया नंबर जारी किया है। रेलवे ने पहली बार भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए नया नंबर जारी किया है। रेलवे उपभोक्ता 155210 पर फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यहां आप रेलवे से जुड़ी किसी भी सर्विस के लिए 24 घंटे शिकायत कर सकते हैं और सलाह दे सकते हैं।

यहां कोई भी रिश्वत मांगे, तो करें शिकायत

-टेंडर जारी करने

-पार्सल कार्यालय में

-प्लेटफार्म में आरपीएफ द्वारा चैकिंग के नाम पर

-तबादले के नाम पर

-टीए-डीए की राशि जारी करने के नाम पर

-आरक्षण कार्यालय

-चार्जशीट के निष्पादन के लिए

रेलवे स्टेशन में होगी उद्घोषणा

इस हैल्पलाइन नंबर का प्रचार-प्रसार करने के लिए रेल अधिकारियों को मंत्रालय ने स्टेशन में पोस्टर के साथ-साथ उद्घोषणा करने के निर्देश भी दिए है। झांसी मंडल के सूत्रों के मुताबिक अमले एक या दो दिन में उद्घोषणा शुरू करा दी जाएगी।

यहां भी कर सकते हैं शिकायत..

-वेब पोर्टल शिकायतकर्ता इंडियन रेलवे के पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

-इंडियन रेलवे के ऐप पर कर सकते हैं शिकायत

-गूगल प्ले स्टोर से रेलवे का ऐप इंडियन रेलवे सीओएमएस मोबाइल ऐप डाउनलोड करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Updated : 10 Dec 2019 6:35 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top