ट्रांसपोर्ट नगर में व्यापारी की हत्या, हथौड़े से सिर कुचला

ट्रांसपोर्ट नगर में व्यापारी की हत्या, हथौड़े से सिर कुचला
X

ग्वालियर। ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में रजाई गद्दों का काम करने वाले एक कारोबारी की अज्ञात युवक ने हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। पुलिस को मौके से खून से सना हथौड़ा मिला है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक की टीम क्राइम सीन से साक्ष्य जुटा रही है।

जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सूरज था। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ट्रांस्पोर्ट नगर में रहता था। सुबह के समय जब उसकी माँ ने सूरज को फोन लगाया तो सूरज ने रिप्लाई नहीं किया। फोन ना उठने से परिजनों को संदेह हुआ, उसे ट्रांसपोर्ट नगर में तलाशा गया। उसे तलाशते हुए जब उसकी दुकान पर पहुंचे तो बाहर उसकी गाडी खड़ी दिखाई दी। दूकान के अंदर जाकर देखा तो उसकी लाश पड़ी हुई मिली। उसके सिर के कई टुकड़े हो गए थे।परिजनों ने बताया की मृतक के पास एक लाख रुपये थे जिसे वो पेमेंट करने के लिए घर से लाया था वो भी गायब हैं।

हत्या की सूचना मिलने के बाद बहोड़ापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाँच शुरू कर दी। सीएसपी और एडिशनल एसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे। एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने कहा की मृतक की उम्र करीब 30-35 साल के आसपास है। उसकी सर पर हथौड़ा मारकर हत्या की गई है। मौके से खून से सना हथौड़ा मिला है। फिलहाल जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Tags

Next Story