Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर : मेले के समापन की बढ़ी तारीख, दुकानदार खुश

ग्वालियर : मेले के समापन की बढ़ी तारीख, दुकानदार खुश

ग्वालियर : मेले के समापन की बढ़ी तारीख, दुकानदार खुश
X

ग्वालियर। मेला घूमने की चाहत रखने वाले सैलानियों के लिए खुशखबरी है की मेले का समापन अब 20 फरवरी की जगह 23 फरवरी को होगा। मेले में सैलानियों की अपार भीड़ और सफलता को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल एवं संचालकगण नवीन परांडे, शील खत्री, सुधीर मंडेलिया, मेहबूब भाई चेनवाले के बीच हुई चर्चा में यह सहमति बनी की मेले में रविवार ओर मंगलवार को सैलानी अधिक संख्या में मेला घूमने के लिए आते है। इसलिए जो पूर्व में समापन के बाद रविवार को लाइट काटने का तय किया गया था उसमें एक दिन बाद मंगलवार होने के कारण बदलने का निर्णय लिया गया। अब मेले का समापन 23 फरवरी रविवार को सायं चार बजे कलामंदिर में होगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक मुन्नालाल गोयल एवं प्रवीण पाठक उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर प्राधिकरण द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा। 23 फरवरी को मेले का समापन होने के बाद लाइट 25 फरवरी की शाम तक चालू रहेगी। जोकि 26 फरवरी की सुबह से काट दी जाएगी।


Updated : 19 Feb 2020 3:04 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top