Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर :आज से तीन चलित सुपर बाजार बेचेंगे राशन

ग्वालियर :आज से तीन चलित सुपर बाजार बेचेंगे राशन

ग्वालियर :आज से तीन चलित सुपर बाजार बेचेंगे राशन
X
चलित मार्केट को हरी झंडी दिखाते कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह

ग्वालियर। लॉकडाउन के चलते प्रशासन द्वारा लोगों तक राशन पहुंचाने के उद्देश्य से चलित सुपर बाजार चलाया गया है। शहर में तीन दिन पहले शुरू हुए इस बाजार से बड़ी संख्या में लोग राशन के पैकेट खरीद रहे है। रविवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में सुपर बाजार से लोगों ने राशन के 350 पैकेट ख़रीदे। इस चलित बाजार के साथ स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन ने नमस्ते जी एप के माध्यम से शहरवासियों को सुविधाएं देने का काम शुरू दिया है।

आज से तीन चलित बाजार-

प्रशासन शहरवासियों को सस्ता राशन उपलब्ध कराने के लिए एक और नई गाडी चलाने का निर्णय लिया है। अब तक दो वाहनों का उपयोग किया जा रहा था। रविवार को शिवाजी नगर, शिव नगर, भीमनगर निंबाजी की खोह सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बेचे गए है। आज चलित बाजार कमानी बाजार, नदी पार टाल, जगनापुराआदि क्षेत्रों में विक्रय करेगा।


Updated : 13 April 2020 6:56 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top