Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > पांच करोड़ टर्न ओवर वाला व्यापारी क्या टैरर टैक्स मांगेगा ?

पांच करोड़ टर्न ओवर वाला व्यापारी क्या टैरर टैक्स मांगेगा ?

मुरार के व्यापारियों और कांग्रेस नेताओं ने पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

पांच करोड़ टर्न ओवर वाला व्यापारी क्या टैरर टैक्स मांगेगा ?
X

ग्वालियर/वेब डेस्क। मुरार में दो व्यापारियों के बीच संपत्ति सौदे को लेकर हुए विवाद को एक व्यापारी द्वारा टेरर्स टेक्स में बदलवाकर प्राथमिकी दर्ज कराने का मामला तूल पकड़ रहा है। जिन व्यापारियों के खिलाफ मुरार थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है, उनके पक्ष में रविवार को कुछ कांग्रेस नेता और व्यापारी आए हैं। जिन्होंने पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन से मिलकर एक ज्ञापन देकर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। वहीं आरोपी बने कांग्रेस नेता सौरभ जैन का कहना है कि वह 5 करोड़ प्रतिवर्ष सालाना टर्न ओवर का कारोबार करते हैं, क्या हम टेरर टैक्स मांगेंगे।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को मुरार के प्रशांत जैन की शिकायत पर मुरार थाना पुलिस ने पूर्व ब्लाक अध्यक्ष स्व गिरीश जैन के पुत्र सौरभ जैन एवं विपुल गुप्ता के खिलाफ मारपीट और रंगदारी का मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में सौरभ जैन ने बताया कि अनिल गोयल के माध्यम से प्रशांत जैन से सीसीपी कॉलोनी में 15 सौ फीट के एक मकान के लिए 67.50 लाख में सौदा हुआ था।जिसके पेटे 35 लाख रुपए पहले ही दिए जा चुके थे और अब 20 लाख रूपए आरटीजीएस के माध्यम से दिए गए थे। किंतु इसके बावजूद रजिस्ट्री नहीं कराए जाने पर शनिवार को बातचीत के लिए प्रशांत को बुलाया गया था।तब थोड़ा बहुत मुंहवाद हुआ और इसका लेकर उन्होंने रंगदारी का मामला दर्ज करा दिया। उनकी मुरार में अरिहंत ज्वेलर्स और पनघट साड़ी की दुकान है।उन्होंने कहा कि इस मामले में कहीं न कहीं कांग्रेस विधायक के भतीजे की भूमिका है, जिनके दबाव में पुलिस ने यह प्रकरण दर्ज किया। वहीं सौरभ जैन के भाई अंकुश जैन, कांग्रेस नेता लतीफ खान मल्लू, कुलदीप कौरव, सुनील श्रीवास, सत्येंद्र जाट, योगेश अग्रवाल, दाऊद मुदगल, ओपी दुबे, सुभाष जैन आदि ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर इस मुकदमे को फर्जी बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। जिसपर पुलिस अधीक्षक ने सीएसपी मुरार से मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

Updated : 3 Nov 2019 11:30 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top