Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > कलशयात्रा के साथ श्रीरोकड़िया सरकार धाम पर श्रीमदभागवत कथा प्रारंभ

कलशयात्रा के साथ श्रीरोकड़िया सरकार धाम पर श्रीमदभागवत कथा प्रारंभ

15 जनवरी से 21 जनवरी तक 12 बजे से तीन बजे तक होगी कथा, मरोड़ा होशंगाबाद के कथा व्यास पंडित आशीष दुबे कराएँगे कथामृत का पान

कलशयात्रा के साथ श्रीरोकड़िया सरकार धाम पर श्रीमदभागवत कथा प्रारंभ
X

ग्वालियर। छत्री बाजार स्थित श्रीरोकड़िया सरकार धाम हनुमान मंदिर पर आज से सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमदभागवत कथा प्रारम्भ हुई। कथा की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई। महाराजबाड़ा स्थित हनुमान मंदिर से सुबह कलश यात्रा प्रारम्भ शुरू हुई और श्रीरोकड़िया सरकार धाम हनुमान मंदिरछत्री बाजार पर जाकर समाप्त हुई। कलश यात्रा में 51 महिलाएं सर पर कलश रखे चल रहीं थी ।

ग्वालियर के प्रसिद्द दाना परिवार द्वारा आयोजित की रही श्रीमदभागवत कथा 15 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेगी। मरोड़ा, होशंगाबाद के कथा व्यास पंडित आशीष दुबे यहाँ रोज 12 बजे से तीन बजे तक कथामृत का पान कराएँगे। कथा के मुख्य यजमान श्रीमती कुसुम सक्सेना, जानेमाने साहित्यकार एवं कवि सतीश "अकेला" और उनकी पत्नी श्रीमती शशि सक्सेना हैं। पहले दिन कथा व्यास पंडित आशीष दुबे ने नारद भक्ति संवाद से श्रीमदभागवत कथा का प्रारंभ किया उसके बाद उन्होंने अपनी मधुर वाणी से आत्मदेव ब्राह्मण की कथा, व्यास नारद संवाद एवं शुकदेव परीक्षित मिलन की कथा सुनाई। बुधवार को कथा के दूसरे दिन सृष्टि उत्पत्ति कथा,मनु सतरूपा का निर्माण, कर्दम देवहुति संवाद एवं ध्रुव चरित्र की कथा का वर्णन होगा।

Updated : 15 Jan 2019 10:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Atul Saxena

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top