Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > राजमाता सिंधिया महिला शक्ति का सबसे बड़ा उदाहरण : मुख्यमंत्री

राजमाता सिंधिया महिला शक्ति का सबसे बड़ा उदाहरण : मुख्यमंत्री

राहुल गांधी के मन्दिर दर्शनों पर सीएम किया कटाक्ष

राजमाता सिंधिया महिला शक्ति का सबसे बड़ा उदाहरण : मुख्यमंत्री
X

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजमाता विजया राजे सिंधिया को महिला शक्ति का सबसे बड़ा उदाहरण बताते हुए कहा कि उनका त्याग और बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता । मुख्यमंत्री राजमाता सिंधिया की जन्म शताब्दी वर्ष पर ग्वालियर में आयोजित महिला मोर्चा की कमल शक्ति कार्यक्रम में बोल रहे थे।

राजमाता सिंधिया को याद करने के लिए भाजपा महिला मोर्चे ने शुक्रवार को ग्वालियर व्यापार मेला परिसर स्थित मंगल वाटिका में कमल शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया हमारी प्रेरणा है। उनके त्याग और बलिदान के कारण ही आज हम इस स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि राजमाता जी महिला शक्ति का सबसे बड़ा उदाहरण हैं।

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया, खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया रहाटकर, प्रदेश अध्यक्ष लता एलकर सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे

कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी पर कटाक्ष किया । सीएम ने कहा कि पहले जब चुनाव आते थे तो नानी याद आती थी लेकिन अब राम याद आ रहे हैं । भगवान राम और मंदिर चुनाव के लिए नहीं है ये तो आस्था का विषय हैं । उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी मध्यप्रदेश यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की यात्रा करेंगे वे इससे पहले चित्रकूट में भगवान राम की भक्ति में लीन दिखे थे।

Updated : 12 Oct 2018 8:27 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top