Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > कलेक्ट्रेट परिसर में जनसुनवाई के दौरान आग लगाने वाले व्यक्ति की मौत

कलेक्ट्रेट परिसर में जनसुनवाई के दौरान आग लगाने वाले व्यक्ति की मौत

कलेक्ट्रेट परिसर में जनसुनवाई के दौरान आग लगाने वाले व्यक्ति की मौत
X

ग्वालियर। कलेक्ट्रेट परिसर में 19 नवंबर (मंगलवार) उस समय हडकंप मच गया जब जनसुनवाई के लिए पहुंचे एक युवक ने अचानक अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया गया। लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और अन्य लोगों ने युवक को बचाते हुए। उस युवक को तत्काल अस्पताल भेजा गया जहाँ उसका इलाज चल रहा था, लेकिन आज उस व्यक्ति ने जिला चिकित्सालय में अंतिम साँस ली।

हम आपको बता दें कि अधिकारियों की मौजूदगी में इस घटना से सब भौचक रह गए। युवक का नाम अनिल बरार है और वो भितरवार का रहने वाला है । युवक का आरोप है कि उसे स्थानीय पार्षद पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। जब इसकी शिकायत वो प्रशासनिक अफसरों से भी कर चुका है लेकिन कलेक्टरेट में सुनवाई नहीं हो रही इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया। जनसुनवाई के समय कलेक्टर अनुराग चौधरी मौजूद नहीं थे। एसडीएम रिंकेश वैश्य अन्य अधिकारियों के साथ जनसुनवाई कर रहे थे।

Updated : 24 Nov 2019 8:12 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top