Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > अब यात्रियों को टिकट दिखाने के बाद ही एसी कोच में मिलेगा प्रवेश!

अब यात्रियों को टिकट दिखाने के बाद ही एसी कोच में मिलेगा प्रवेश!

चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए बोर्ड ने लिया निर्णय, कोच में चढऩे के साथ उतरने वाले हर यात्री का रिकार्ड भी रखेंगे टीटीई, रजिस्टर में करेंगे हर यात्रियों की एन्ट्री

अब यात्रियों को टिकट दिखाने के बाद ही एसी कोच में मिलेगा प्रवेश!
X

ग्वालियर । अब ट्रेन में यात्रा के दौरान रात के समय टीटीई कोच के गेट के पास ही तैनात रहेंगे, साथ ही रात में ट्रेन के सभी स्टॉपेज पर टीटीई ही यात्रियों के लिए दरवाजा खोलेंगे, जिससे गेट पर ही यात्री के टिकट की जांच हो जाएगी और कोच में अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा। एसी कोचों में लगातार बढ़ रही चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे बोर्ड ने एक और कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि फैसला तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश सभी जोन व मंडल अधिकारियों को दिए गए हैं। ट्रेनों के एसी कोचों में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। कई मामलों में तो कोच अटेंडेंट भी इसमें संलिप्त पाए गए हैं, जबकि कुछ शातिर गैंग के बदमाश बाकायदा आरक्षण कराकर वीआईपी ट्रेनों के एसी कोच में यात्रा करते हैं। जीआरपी के आंकड़ों के अनुसार चोरी की कई घटनाओं में सामने आया है कि यात्री बनकर यात्रा कर रहा शातिर चोरी के बाद अगले स्टेशन पर ही उतर जाता है। नए आदेशानुसार टीटीई कोच से उतरने वाले यात्री की भी रजिस्टर में एन्ट्री करेगा, जिससे चोरों को समय पर पकड़ा जा सकता है। यात्री के निर्धारित स्टेशन के बजाए अगर वह पहले ही किसी स्टेशन पर ट्रेन से उतरता है तो टीटीई यात्री से उसका कारण पूछकर उसकी पूरी जानकारी रजिस्टर में एन्ट्री करेगा।

ग्वालियर से चलती हैं यह ट्रेनें

बुंदेलखंड एक्सप्रेस, ग्वालियर-पुणे एक्सप्रेस, सुशासन एक्सप्रेस, ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस, ग्वालियर-बरौनी मेल

इन ट्रेनों में होती हैं सबसे अधिक घटनाएं

भोपाल एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, तमिलनाडु एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस


Updated : 13 Nov 2018 1:51 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top