Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > अधिकारी करेंगे फुट प्लेट इंस्पेक्शन के आदेश, आज रद्द रहेगी ताज व महाकौशल

अधिकारी करेंगे फुट प्लेट इंस्पेक्शन के आदेश, आज रद्द रहेगी ताज व महाकौशल

-कोहरे से थमी रेलों की रफ्तार, रात की ट्रेनों आई सुबह

अधिकारी करेंगे फुट प्लेट इंस्पेक्शन के आदेश, आज रद्द रहेगी ताज व महाकौशल
X

ग्वालियर। धुंध में ट्रेन लेट होने से परेशान होते यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने सभी अधिकारियों को फुट प्लेट इंस्पेक्शन करने के सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं। ऐसे में दिसंबर की सर्द रातों में अधिकारी औचक निरीक्षणों पर देखे जा रहे है। कोहरे की चादर फिर से तन जाने से रेल यातायात और चरमराता जा रहा है। कोहरे के कारण रेलवे ने रविवार को झांसी से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली ताज एक्सप्रेस व जबलपुर से निजामुद्दीन के बीच महाकौशल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। इतना ही नहीं कोहरे के कारण शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को नई दिल्ली से ग्वालियर की ओर आने वाली दर्जनभर ट्रेने अपने निर्धारित समय से 5 से 6 घंटे की देरी से ग्वालियर पहुंची। जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेन लेट होने से प्लेटफार्म पर यात्री कई-कई घंटे काटने को मजबूर रहे। शनिवार को दिल्ली की ओर से जाने वाली मालवा एक्सप्रेस 3 घंटे 42 मिनट, भोपाल एक्सप्रेस 3 घंटे 23 मिनट, कर्नाटक एक्सप्रेस 3 घंटे 8 मिनट, जम्मूतवी दुर्ग 10 घंटे 41 मिनट, तमिलानाडु एक्सप्रेस 6 घंटे 10 मिनट, अमृतसर दादर एक्सप्रेस 4 घंटे 54 मिनट, दक्षिण एक्सप्रेस 6 घंटे 37 मिनट, श्रीगंगानगर नांदेड एक्सप्रेस 6 घंटे 55 मिनट, शताब्दी एक्सप्रेस 2 घंटे 16 मिनट, गतिमान एक्सप्रेस 1 घंटे 39 मिनट, छत्तीसगढ़ एक्सपे्रस 2 घंटे 40 मिनट, पंजाब मेल 2 घंटे 47 मिनट, एपी एसी एक्सप्रेस 1 घंटे 42 मिनट, ताज एक्सप्रेस 4 घंटे 12 मिनट, हमसफर एक्सप्रेस 9 घंटे 14 मिनट, मंगला एक्सप्रेस 3 घंटे 3 मिनट, झेलम एक्सप्रेस 1 घंटे 39 मिनट, केरला एक्सप्रेस 1 घंटे 19 मिनट की देरी ग्वालियर पहुंची।

भोपाल से आने वाली ये ट्रेने रही लेट

भोपाल से आने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस 47 मिनट, श्रीधाम एक्सप्रेस 1 घंटे 34 मिनट, महाकौशल एक्सप्रेस 6 घंटे 58 मिनट, सचखंड एक्सप्रेस 1 घंटे 37 मिनट, दूरंतों एक्सप्रेस 35 मिनट, मंगला एक्सप्रेस 1 घंटे 12, केरला एक्सप्रेस 1 घंटे 27 मिनट की देरी से ग्वालियर पहुंची।

पुल पर सन्नाटा

ग्वालियर स्टेशन पर अजब नजारा है। आम दिनों पर पैदल पुल पर यात्री खड़े होकर ट्रेनों का इंतजार करते नजर आते हैं। कोहरे और ठंडक के चलते दोपहर 12 बजे के बाद सन्नाटा नजर आया। उधर कई परिवार चादर बिछाकर कंबल ओढक़र ट्रेन का इंतजार करते रहे। प्लेटफार्म चार, तीन और एक पर कई स्थानों पर यात्री बैठे दिखे। सभी प्रतीक्षालयों में यात्रियों की भीड़ रही।

Updated : 21 Dec 2019 11:31 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top