Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > चलो एप से समय पर मिलेगी बस, बचेगा पैसा

चलो एप से समय पर मिलेगी बस, बचेगा पैसा

चलो एप से समय पर मिलेगी बस, बचेगा पैसा
X

आगरा। आगरा और मथुरा के लिए चलो एप को आज लॉन्च किया गया। आगरा के कमिश्नर अनिल कुमार ने इसे लॉन्च किया। इस एप की अवधारणा अर्बन मास ट्रांजि़ट कंपनी लिमिटेड (यूएमटीसी) ने आगरा-मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज़ लिमिटेड (एएमसीटीएसएल) के साथ मिलकर तैयार की है।

इस दौरान बताया गया कि चलो एक फ्री मोबाइल एप है, जो लोगों को उनकी बसों को लाइव ट्रैक करने और उनकी दैनिक यात्रा की योजना बनाने में मदद कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अनुभव को और भी बेहतर बनाता है। यह एप इन दो शहरों में 23,000 दैनिक बस यात्रियों को उनके सफर के समय को कम करने में मदद करेगा और वे हर दिन 40 मिनट तक समय बचा सकते हैं। इतना ही नहीं, यह उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिये सबसे सस्ते विकल्प की तलाश कर उनके पैसे भी बचाता है। आगरा-मथुरा में इस एप को लखनऊ में चलो एप लॉन्च किये जाने के महज कुछ दिनों बाद ही लॉन्च किया गया है। यह एप उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में भी जल्दी ही उपलब्ध होगा। इस स्मार्ट ट्रांसपोर्ट सॉल्युशन से न सिर्फ बस यात्रियों को अपना बहुमूल्य समय बचाने में मदद मिलेगी, बल्कि यह पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल को बढ़ाकर ट्रैफिक जाम, कार्बन उत्सर्जन और बस स्टॉप पर भीड़ को घटाने में भी मदद करेगा। चलो एपगूगल प्ले स्टोर पर नि:शुल्क उपलब्ध है।


Updated : 7 Feb 2019 3:07 PM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top