Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > रामकृष्ण विद्या मंदिर (सीबीएसई) में दो दिवसीय नेशनल रोबोटिक्स चैंपियनशिप- 2019 कार्यशाला आयोजित

रामकृष्ण विद्या मंदिर (सीबीएसई) में दो दिवसीय नेशनल रोबोटिक्स चैंपियनशिप- 2019 कार्यशाला आयोजित

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। रामकृष्ण विद्या मंदिर सीबीएसई ग्वालियर में स्वामी विवेकानंद सभागृह में दो दिवसीय नेशनल रोबोटिक्स चैंपियनशिप- 2019 कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में श्री अभिषेक जोशी एनआरसी, मुंबई रहें। मुख्य अतिथियों द्वारा ठाकुर जी, स्वामी जी, शारदा देवी जी के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को अपनी सृजनात्मक कौशल में वृद्धि करने हेतु कार्यशाला में अधिकाधिक भागीदारी देने का सुझाव दिया। मुख्य वक्ता अभिषेक जोशी द्वारा कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को रोबोटिक्स में प्रयोग होने वाली विभिन्न घटकों जैसे पीसीबी में उपयुक्त बैटरी, अमीटर, मोटर्स ड्राइवर्स, कनेक्टर्स से अवगत कराया। इन सिद्धांतों के आधार पर विद्यार्थियों ने समूह में रोबोटिक-कार बनाई।

विद्यार्थियों के प्रदर्शन को आधारित रख विद्यार्थियों का चयन अंतिम राउंड क्वेश्चन आंसर रैपिड फायर राउंड हेतु हुआ। अंतिम राउंड में पूछे गए प्रश्नों का शीघ्र उत्तर देने पर 15 बच्चों को आईआईटी मुंबई द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। एवं चयनित विद्यार्थियों को दिसंबर में आईआईटी मुंबई में आयोजित कार्यशाला के लिए भेजा जाएगा। कार्यशाला में स्वामी सुप्रदिप्तानंद जी महाराज प्राचार्य रामकृष्ण विद्या मंदिर सीबीएसई ग्वालियर, मुख्य अतिथि श्री विकास सिंह सेक्रेटरी हेरिटेज फाउंडेशन ग्वालियर, डॉक्टर उमा पाठक कोऑर्डिनेटर रामकृष्ण विद्या मंदिर सीबीएसई ग्वालियर, श्रीमती नंदिनी कुलश्रेष्ठ, श्रीमती शिवा देवी राठौर, श्रीमती शुभाश्री साठे, श्रीमती शशि चौहान, श्री विजय शर्मा जी, मिस्टर जय जोशी मिस्टर कबीर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहें।

Updated : 20 Aug 2019 10:32 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top