Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > मप्र खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर JAH के ICU में भर्ती

मप्र खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर JAH के ICU में भर्ती

वायरल फीवर, थ्रोट इंफेक्शन और ओवर एक्जर्शन के चलते डॉक्टर्स ने दो दिन आराम की दी सलाह

मप्र खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर JAH के ICU में भर्ती
X

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को जयारोग्य अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है। उन्हें ICU में बने स्पेशल रूम में रखा गया है। उनकी जांच पड़ताल के बाद चिकित्सकों का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है।

ग्वालियर विधायक एवं प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को उनके परिजनों ने आज सुबह जयारोग्य अस्पताल के ICU में भर्ती कराया। उन्हें बीती रात बुखार आ गया था। ICU में मौजूद चिकित्सकों ने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का परीक्षण किया। डॉक्टर्स के अनुसार चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है मंत्री जी को वायरल फीवर, थ्रोट इंफेक्शन और ओवर एक्जर्शन के चलते दो दिन तक इलाज की जरुरत है। उल्लेखनीय है कि मंत्री पद की शपथ लेने के बाद से कांग्रेस के सभी मंत्री एक्शन मोड में है। जबकि कुछ मंत्री एक्स्ट्रा एक्शन मोड में हैं इनमें से एक मंत्री हैं प्रद्युम्न सिंह तोमर। मंत्री तोमर दिन भर लोगों की समस्याएं सुनते हैं, दौरे पर रहते हैं और देर रात तक जागते हैं फिर सुबह पांच - छह बजे उठकर पेयजल, सीवर सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता की जांच करने निकल पड़ते हैं। वे बीते रोज ग्वालियर पहुंचे थे, रत को आराम करने के बाद सुबह सुबह कड़ाके की सर्दी में उठकर पेयजल , सीवर जैसे बुनियादी सुविधाएँ चेक करने अपने विधानसभा क्षेत्र में निकल गए, उसके बाद दिन भर कार्यक्रमों में व्यस्त रहे, शाम को कांग्रेस कार्यालय में बैठक में शामिल हुए, रात को ग्वालियर व्यापार मेले में बाल महोत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए, उसके बाद देर रात तक कार्यक्रताओं से मिलते रहे, फिर बिस्तर पर पहुंचे ।उनकी इसी कष्टप्रद दिनचर्या के कारण वे बीमार हुए हैं। और उन्हें जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंत्री जी के भर्ती होने की सूचना लगते ही उनके समर्थक अस्पताल की तरफ भागे लेकिन डॉक्टर ने उनसे किसी को भी मिलने से रोक लगा दी है ।

Updated : 21 Jan 2019 7:28 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top