Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > कोरोना : विधायक प्रवीण पाठक ने की जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील

कोरोना : विधायक प्रवीण पाठक ने की जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील

कोरोना :  विधायक प्रवीण पाठक ने की जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील
X

ग्वालियर। ग्वालियर दक्षिण से विधायक प्रवीण पाठक ने कोरोना के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए इस सफल बनाने के लिए शहर की जनता से अपील की है। उन्होंने कहा है की -

मैं ग्वालियर शहर की जनता से अनुरोध करता हूँ की कि संपूर्ण विश्व इस समय कोरोना वायरस की चपेट में है भारत में भी इस बीमारी ने अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी है धीरे-धीरे हमारे देश में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या तेज गति से आगे बढ़ रही है मध्यप्रदेश में भी जबलपुर,मंडला एवं मुरैना में कोरोना पीड़ित मिलने के समाचार प्राप्त हुए हैं ये हम ग्वालियर वासियों के लिए सतर्कता एवं संयम की घड़ी है ।देश के माननीय प्रधानमंत्री जी ने भी रविवार को सुबह 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक पूरे देश के लोगों से अपने अपने घरों में रहने की अपील की है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके

उन्होंने आगे कहा की मेरी आप सभी शहरवासियों से गुजारिश है की हम सभी रविवार को जनता कर्फ्यू का पालन करने के साथ आने वाले 15 दिनों तक बेहद जरूरी होने पर ही अपने घरों से बाहर निकले। घर के बुजुर्गों एवं बच्चों को किसी भी परिस्थिति में बाहर न निकलने दें आने वाले 15 दिन हमारे देश, प्रदेश एवं ग्वालियर के लिए बेहद अहम है। यदि इन 15 दिनों में हम खुद को एवं अपने परिवार जनों को घर में कैद रखने में सफल रहे तो कोरोना भी हमारी गिरफ्त में होगा। इस संकटकाल में मेरा दुकानदारों एवं व्यापारी भाइयों से भी अनुरोध है कि आम जनता को उनके दैनिक उपयोग की वस्तुएं जैसे दूध,फल, सब्जी इत्यादि आवश्यक रूप से उपलब्ध कराकर मानवीयता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करें ताकि हम सब लोग इस संकट काल में खुद को और अपने समाज को कोरोना की चपेट में आने से रोक सकें। साथियों स्वयं को एवं अपने से जुड़े लोगों को बाजारों, सार्वजनिक स्थानों एवं सामूहिक आयोजनों का हिस्सा न बनने दें यदि आने वाले 15 दिनों तक आपने स्वयं को अपने घरों में कैद कर लिया तो 16 वा दिन कोरोना मुक्त ग्वालियर एवं कोरोना मुक्त भारत में तब्दील होगा ।

उन्होंने आगे कहा है की आपके बेटे का आपसे पुनः अनुरोध है कि इस महामारी से बचने के लिए यथासंभव भीड़-भाड़ वाले स्थानों से परहेज करें ,कोरोना के खतरे से डरने की जरूरत है क्योंकि जब तक हम डरेंगे नहीं तब तक हम लड़ेंगे नहीं ।


Updated : 22 March 2020 7:55 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top