Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर :धारावाहिकों में रिश्तों का बनाया जा रहा हैं मजाक

ग्वालियर :धारावाहिकों में रिश्तों का बनाया जा रहा हैं मजाक

चित्रभारती मध्यभारत संस्थान ने मनाया बसंत पंचमी उत्सव

ग्वालियर :धारावाहिकों  में रिश्तों का बनाया जा रहा हैं मजाक
X

ग्वालियर। मध्यभारत द्वारा राष्ट्रोत्थान न्यास भवन के विवेकानंद सभागार में बंसत पंचमी उत्सव मनाया। कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय शिक्षण मंडल के महामंत्री डॉ. उमाशंकर पचौरी ने कहा कि चित्र भारती का कार्य फिल्म जगत में आज हो रहे बदलाव को सही करने का है। भारत की संस्कृति एवं रिश्तों को किस तरह आज चैनलों पर परोसा जा रहा है, वह ठीक नहीं है। देवर-भावी के रिश्तों को जो कि मां-बेटे समान होता हैं, लेकिन धारावाहिकों में मजाक बना दिया है। सास-बहू के रिश्तों को भी वह एक-दूसरे के बारे में दुश्मनी दिखाकर बताया जा रहा है, यह ठीक नहीं है। आज भारत में फिल्म जगत में सही दिखाया जाए, इसलिए चित्र भारती का निर्माण हुआ है। अध्यक्षता सुधीर शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में माधव विधि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीति पांडे, कार्यक्रम सयोजक नारायण भदौरिया उपस्थित रहे। कलाकारों को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन मनीष मांझी ने किया। इस अवसर पर बंटी, विजय शर्मा, नरेंद्र सक्सेना, विनोद राठौर, भुवनेंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Updated : 1 Feb 2020 8:55 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top