Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > लोकायुक्त छापा : महिला एवं बाल विकास विभाग का क्लर्क निकला करोड़पति

लोकायुक्त छापा : महिला एवं बाल विकास विभाग का क्लर्क निकला करोड़पति

भिंड में पदस्थ हैं ध्रुव सिंह भदौरिया, ग्वालियर और भिंड के ठिकानों पर एक साथ 35 सदस्यीय टीम ने की कार्रवाई

लोकायुक्त छापा : महिला एवं बाल विकास विभाग का क्लर्क निकला करोड़पति
X

ग्वालियर। महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ क्लर्क (सहायक ग्रेड 2 ) ध्रुव सिंह भदौरिया के ग्वालियर और भिंड स्थित ठिकानों पर ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने आज छापा मार कार्रवाई की। छापे की इस कार्रवाई में लोकायुक्त को ग्वालियर और भिंड में प्लॉट , डुप्लेक्स, सहित अन्य कई प्रॉपर्टी के कागजात मिले हैं इसके अलावा लक्जरी कारें, दो पहिया वाहन , सोने चांदी के आभूषण , 6 लाख रुपये नगदी सहित कई बैंक अकाउंट होने की जानकारी मिली है।


जानकारी के अनुसार भिंड में पदस्थ धुव सिंह भदौरिया की लाइफ स्टाइल देखकर कुछ लोगों ने लोकायुक्त में शिकायत की थी। शिकायत की जांच करने के बाद लोकायुक्त की 35 सदस्यीय टीम ने आज सुबह भदौरिया के ग्वालियर और भिंड स्थित ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की। ग्वालियर लोकायुक्त की टीम सुबह साढ़े पांच बजे भदौरिया के शताब्दीपुरम स्थित आवास एस -10 पर पहुंची। लोकायुक्त टीम और पुलिस को देखकर धुर्व सिंह और उसके परिजनों के होश उड़ गए। टीम ने भदौरिया से दस्तावेज मांगे और जांच शुरू कर दी। लोकायुक्त अफसरों ने घर के हर कोने से कागजात बरामद किये और उनकी जांच पड़ताल की तो उसमें 1000 वर्ग फीट में बने शताब्दीपुरम के आलीशान डुप्लेक्स के अलावा , बीएसएफ कॉलोनी में फ्लेट , 1000 बर्ग फीट की जमीन , भिंड के यदुनाथ सिंह नगर में 1200 वर्ग फीट के डुप्लेक्स सहित अन्य कई प्रॉपर्टी के कागजात मिले। लोकायुक्त को भदौरिया के आवास पर एक लक्जरी आर्टिका कार , दो पहिया वाहन , सहित सोने चांदी के आभूषण और 6 लाख रुपये कैश मिला है। इसके अलावा कई बैंक अकाउंट और अन्य दस्तावेज मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार अबतक डेढ़ से दो करोड़ की संपत्ति मिलने की बात सामने आ रही है। दस्तावेजों की जांच पड़ताल कार्रवाई जारी अभी जारी है।


Updated : 25 Aug 2018 1:02 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Atul Saxena

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top