- मेक्सिको के राष्ट्रपति ने दुनिया में शांति के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का दिया प्रस्ताव
- मप्र कैबिनेट निर्णय : किसानों को शून्य ब्याज दर पर मिलेगा फसल ऋण
- ICC T20 रैंकिंग में सूर्यकुमार दूसरे नंबर पर कायम, श्रेयस अय्यर ने लगाई बड़ी छलांग
- सरकार 31 अगस्त से एयरलाइंस पर हटाएगी किराया कैप, कंपनी अपने हिसाब से तय करेंगी फेयर
- जस्टिस उदय उमेश ललित बने देश के 49वें CJI, एनवी रमना की लेंगे जगह
- देश में 70 साल बाद दिखेंगे चीते, अफ्रीका से 16 घंटे में पहुंचेंगे ग्वालियर
- नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत, देश भर में दर्ज सभी केस दिल्ली ट्रांसफर
- IAS सौम्या शर्मा की कहानी, 16 साल की उम्र में खो दी थी सुनने की शक्ति, एक बार में पाई सफलता
- ग्वालियर में महापौर ने किया मेयर इन काउन्सिल का गठन, इन...पार्षदों को मिली जगह
- नीतीश कुमार ने आठवीं बार ली सीएम पद की शपथ, तेजस्वी यादव बने उपमुख्यमंत्री

जिम्मेदारों की खींचतान से परेशान हो रहे लोग, कमलाराजा अस्पताल में फिर बंद हुई लिफ्ट
X
ग्वालियर, न.सं.। जयारोग्य चिकित्सालय व कमलराजा अस्पताल की व्यवस्थाएं जिम्मेदारों की खींचतान के कारण दुरूस्त होने का नाम नहीं ले रही हैं। यही कारण है कि मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसका उदाहरण कमलाराजा अस्पताल में बंद पड़ी लिफ्ट है।कमलाराजा अस्पताल में दक्षिण विद्यायक प्रवीण पाठक के प्रयासों से दो साल पूर्व लगवाई थी। नई लिफ्ट लगने के बाद पुरानी लिफ्ट को बंद कर दिया गया। लेकिन
संधारण के अभाव में आए दिन नई लिफ्ट बंद होने से गर्भवती महिलाओं को परेशानी उठानी पड़ती है। क्योंकि कमलाराजा अस्पताल की दूसरी व तीसरी मंजिल पर आपरेशन थिएटर बने हुए हैं। इसके अलावा मेडिसिन विभाग भी तीसरी मंजिल पर ही है। ऐेसे में मरीजों को परिजन कंधे पर उठा कर ले जाने को मजबूर है। लेकिन उसके बाद भी गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय व जयारोग्य चिकित्सालय के जिम्मेदार लिफ्ट की परेशानी को स्थाई रूप से दूर करने के लिए कोई प्रयास नहीं करते। इस मामले में अस्पताल के सहायक अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र कुशवाह का कहना है कि मरीजों को परेशानी न हो। इसलिए जल्द संधारण का काम जल्द पूरा कराया जाएगा।
चुनाव के कारण बाधित हुआ टीकाकरण
चुनाव के चलते टीकाकरण की रफ्तार बाधित रही। जिसके कारण बुधवार को महज 260 लोगों को टीका लगा। जिसमें बच्चे व बड़े सभी शामिल रहे। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना था कि चुनाव के चलते कम स्थानों पर टीका रखा गया था। लेकिन गुरुवार को 200 केंद्रों पर टीकाकरण रहेगा। जिससे टीकाकरण के लिए गति मिल सके।
209 नमूनों की जांच में आठ मरीजों को निकला संक्रमण
कोरोना संक्रमण का दायरा भी दवे पांव बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी की गई हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 209 संदिग्ध मरीजों के नमूनों की जांच में 8 मरीजों को संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। जबकि पांच मरीज स्वस्थ्य हुए जिससे जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 22 हो गई। यह पहला मौका है जब जुलाई महीने में पहली बार इतनी बढ़ी संख्या में संक्रमित एक साथ सामने आए हैं।