Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर : लॉकडाउन अवधि में पेनल्टी और सरचार्ज माफ करने चेम्बर ने लिखे पत्र

ग्वालियर : लॉकडाउन अवधि में पेनल्टी और सरचार्ज माफ करने चेम्बर ने लिखे पत्र

ग्वालियर : लॉकडाउन अवधि में पेनल्टी और सरचार्ज माफ करने चेम्बर ने लिखे पत्र
X

ग्वालियर। चेम्बर के अध्यक्ष विजय गोयल व मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि लॉकडाउन के कारण आ रहीं विभिन्न परेशानियों को ध्यान में रखते हुए

लॉक डाउन अवधि में पेनाल्टी, सरचार्ज माफ करने, गैर घरेलू और औद्योगिक इकाईयों से फिक्स्ड चार्ज एवं न्यूनतम प्रभार न लिया जाए। चेम्बर पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मांग की है कि लॉकडाउन अवधि का न्यूनतम प्रभार/फिक्स्ड चार्ज नहीं वसूला जाएगा। वहीं मासिक देयक का भुगतान विलम्ब से होने पर निर्धारित सरचार्ज नहीं वसूल किया जाएगा और न ही डिस्कनेक्ट किया जाएगा|

पंजाब एवं उत्तर प्रदेश राज्य की तर्ज पर कोरोना महामारी के दृष्टिगत घोषित लॉकडाउन के मध्य औद्योगिक इकाईयों को कार्य प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की जाए। इसके साथ ही

पंजाब एवं उत्तर प्रदेश की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी औद्योगिक इकाईयों को सोशल डिस्टेंसिंग के नॉर्म्स का पालन करते हुए श्रमिकों के नियमित भरण-पोषण एवं उनके जान-माल एवं स्वास्थ्य की रक्षा करते हुए उत्पादन प्रारंभ किए जाने की अनुमति प्रदान की जाए|

Updated : 2 April 2020 7:14 AM GMT
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top