Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > अटलजी के जन्मदिन पर सौगात, कर्नाटक संपर्क क्रांति का ग्वालियर में होगा स्टॉपेज

अटलजी के जन्मदिन पर सौगात, कर्नाटक संपर्क क्रांति का ग्वालियर में होगा स्टॉपेज

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने रेलमंंत्री पीयूष गोयल से की चर्चा

अटलजी के जन्मदिन पर सौगात, कर्नाटक संपर्क क्रांति का ग्वालियर में होगा स्टॉपेज
X

ग्वालियर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर शहरवासियों को एक नई सौगात मिलने जा रही है। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के अथक प्रयास से निजामुद्दीन से यशवंतपुर जाने वाली कर्नाटक संपर्क क्रांति ट्रेन का स्टॉपेज 25 दिसम्बर से ग्वालियर में शुरू हो जाएगा।

इससे पूर्व अटल जी के जन्मदिन पर रेलयात्रियों को सुशासन एक्सप्रेस और बैंगलुरू राजधानी एक्सप्रेस की सौगात मिल चुकी है। इस ट्रेन के लिए बीते दिनों केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने रेलमंंत्री पीयूष गोयल से चर्चा कर कर्नाटक संपर्क क्रांति ट्रेन (नम्बर 12650/12649 ) तथा चैन्नई-दूरंतो एक्सप्रेस ट्रेन (नम्बर 12269/12270 ) का स्टापेज ग्वालियर करने का अनुरोध किया था। इस पर रेलमंत्री ने श्री तोमर को आश्वासन दिया कि ट्रेनों का स्टॉपेज ग्वालियर में किया जाएगा। कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन से प्रात: 6.25 बजे प्रस्थान कर लगभग 10.50 बजे ग्वालियर आएगी तथा 12.5 बजे झांसी, 4.10 बजे भोपाल, रात्रि 10.10 बजे नागपुर, अगले दिन प्रात: कांचीगुड़ा (आंध्रप्रदेश) तथा 2278 कि.मी. का सफर तय करने के बाद रात्रि 7.35 बजे यशवंतपुर कर्नाटक-बैंगलुरू पहुंचेगी। वहीं चैन्नई-दूरंतो एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर 12270/12269 हजरत निजामुद्दीन से 15.45 बजे, 19.15 (लगभग) बजे ग्वालियर आएगी। यह ट्रेन सप्ताह में केवल दो दिन, मंगलवार एवं शनिवार को हजरत निजामुद्दीन से चलेगी तथा मंगलवार, शुक्रवार को चैन्नई से चलेगी। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने अटल जी के जन्मदिन 25 दिसम्बर 2017 को बैंगलोर राजधानी एक्सप्रेस का स्टापेज ग्वालियर में कराया था। 25 दिसम्बर 2016 को शहर के लिए ये 123 करोड़ की लागत के 4 आरओबी, 25 दिसम्बर 2015 ग्वालियर एवं चंबल संभाग हेरिटेज में शामिल (110 करोड़). 26 करोड़ रुपए ग्वालियर के बैजाताल, जल विहार, इटालियन गार्डन, महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा व 25 दिसम्बर 2014 को ग्वालियर से गोंडा तक नई ट्रेन सुशासन एक्सप्रेस की शुरूआत कराई थी।

नौ स्टॉपेज हैं कर्नाटक संपर्क क्रांति के

निजामुद्दीन से यशवंतपुर जाने वाली कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के ग्वालियर को मिलाकर कुल 9 स्टॉपेज हैं, जबकि कर्नाटक एक्सप्रेस के 36 स्टॉपेज हैं। ग्वालियर से बैंगलुरू जाने के लिए यात्री कर्नाटक से जाते थे, लेकिन अब कर्नाटक संपर्क क्रांति के स्टॉपेज से यात्रियों को काफी सहुलियत मिलेगी। यह ट्रेन यशवंतपुर का सफर 37 घंटे 10 मिनट में पूरा करेगी। हालांकि अभी इस ट्रेन को रेलवे ने अपने सिस्टम में अपलोड नहीं किया है।

Updated : 23 Dec 2018 8:22 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Atul Saxena

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top