Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > कमलनाथ का अनुभव, सिंधिया की ऊर्जा बदलेगी प्रदेश की तस्वीर : राहुल गांधी

कमलनाथ का अनुभव, सिंधिया की ऊर्जा बदलेगी प्रदेश की तस्वीर : राहुल गांधी

कमलनाथ का अनुभव, सिंधिया की ऊर्जा बदलेगी प्रदेश की तस्वीर : राहुल गांधी
X

ग्वालियर/श्योपुर। ग्वालियर चम्बल संभाग के दो दिवसीय दौरे पर आये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को दोपहर में ग्वालियर से श्योपुर पहुंचे यहाँ उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपने 15 साल शिवराज सरकार को देख लिया, एक बार कांग्रेस पर भरोसा करके देखिए। कमलनाथ का अनुभव और ज्योतिरादित्य सिंधिया की ऊर्जा मिलकर इस प्रदेश की तस्वीर बदल देंगे।

श्योपुर के मेला मैदान में आयोजित आमसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। अपने भाषणों की एक बार फिर पुनरावृत्ति करते हुए राहुल गांधी ने राफेल सौदा, बैंक एकाउंट में 15 लाख रुपये, 2 करोड़ रोजगार उपलब्ध कराना जैसे कई बातें दोहराई। राहुल गांधी ने दावा किया कि 15 वर्षों में मध्यप्रदेश में किसी युवा को रोजगार नहीं मिला, किसान परेशान है, किसी भी क्षेत्र में कोई विकास दिखाई नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि मोदी जी और शिवराज जी आपकी जेब से पैसा निकालकर देश के अमीरों की जेब में डाल रहे हैं। कांग्रेस की सरकार बनी तो ये सब नहीं होगा। उन्होंने कुपोषण, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को मप्र की बड़ी समस्या बताया और कहा कि आपने 15 साल भाजपा की शिवराज सरकार को देख लिया अब एक बार हमें अवसर दीजिये, कमलनाथ का अनुभव और ज्योतिरादित्य सिंधिया की ऊर्जा मिलकर काम करेगी और हम प्रदेश की तस्वीर बदल देंगे। सभा में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ , कांग्रेस चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया , प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे।

Updated : 17 Oct 2018 5:37 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top