Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > देश भर से आये विद्वान ग्वालियर में दो दिन करेंगे "ज्योतिष मंथन"

देश भर से आये विद्वान ग्वालियर में दो दिन करेंगे "ज्योतिष मंथन"

मॉडर्न एस्ट्रो रिसर्च सोसायटी (मार्स) ग्वालियर, एवं जीवाजी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है आयोजन, सम्मलेन का विषय रेहगा " चिकित्सा ज्योतिष के सिद्धांतो में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में परिवर्तन की आवश्यकता"

देश भर से आये विद्वान ग्वालियर में दो दिन करेंगे ज्योतिष मंथन
X

ग्वालियर। शहरवासियों के लिये आने वाले दो दिन शनिवार और रविवार बहुत खास रहने वाले हैं।क्योंकि देशभर के ज्योतिष विद्वान ग्वालियर में जुटेंगे और ज्योतिष की विभिन्न विधाओं पर मंथन करेंगे । ऑल इंडिया एस्ट्रोलॉजर्स कॉनक्लेव – 2019 का आयोजन मॉडर्न एस्ट्रो रिसर्च सोसायटी (मार्स) ग्वालियर, एवं जीवाजी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। कार्यक्रम आयोजक एवं संस्था के अध्यक्ष डॉ. रमेश वायगाँवकर ने बताया कि "मार्स" की ओर से आयोजित इस चतुर्थ अखिल भारतीय समागम में देश-विदेश से विभिन्न क्षेत्रों के 200 से अधिक विद्वान मनीषी शामिल होंगे। सम्मलेन का विषय " चिकित्सा ज्योतिष के सिद्धांतों में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में परिवर्तन की आवश्यकता" रखा गया है।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि इस सम्मेलन में फलित ज्योतिष, अंक ज्योतिष, रमल ज्योतिष, सामुद्रिक शास्त्र, टेरो कार्ड रीडर, वास्तु शास्त्र के विद्वान् सम्मिलित होंगे। ज्योतिष की इस प्रत्येक विधा के लिये एक अवार्ड भी दिया जाएगा। इस अवसर पर ज्योतिषियों हेतु उनके महत्वपूर्ण आलेखों सहित एक स्मारिका का प्रकाशन एवं विमोचन किया जावेगा | सम्मेलन में स्वर्ण, रजत एवं कास्य पदक तथा विभिन्न अवार्ड प्रदान किये जावेंगे।

कार्यक्रम में चंद्रशेखर शास्त्री (दिल्ली), दिनेश गुरुजी (इंदौर), सतीश उपाध्याय (औरंगाबाद), प्रीति राजगोर (मुम्बई), पराग धारणे (त्र्यंबकेश्वर), सुरेश आर शर्मा (इंदौर), शंकर सिंह राजपुरोहित (जोधपुर), दिलीप कुमार (दिल्ली), सुहास डोंगरे (पूना), हिमांशु माहेश्वरी (दिल्ली), कीर्ति ग्रोवर (अमृतसर), लक्ष्मण जोशी (औरंगाबाद), मनीष शर्मा (आगरा), कृपाराम उपाध्याय (भोपाल), विनोद शास्त्री (मुंबई), आर एस चानी (दिल्ली), श्रीराम जोशी (मुंबई), विजय महाजन (मुंबई), एवं सुरिंदर कपूर सहित देश के गणमान्य विद्वान एवं विदुषी सम्मिलित होंगे।

दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 12 जनवरी को सुबह 10 :30 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में दिप प्रज्ज्वलन के साथ होगा कार्यक्रम की अध्यक्षता जीवाजी विश्व विद्यालय की कुलपति संगीता शुक्ला करेंगी। इसके बाद विभिन्न तकनीकी सत्रों के माध्यम से ज्योतिष विषय पर शोध पत्र वाचन होगा तथा सम्मेलन के दोनों ही दिन दोपहर 01:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक आम जनता को अखिल भारतीयस्तर के ज्योतिर्विद् निःशुल्क परामर्श एवं समाधानकारक मार्गदर्शन देंगे। कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्वत् सम्मान एवं समापन समारोह दिनांक 13 जनवरी 2017, रविवार को दोपहर 03.00 बजे से प्रारम्भ होगा जिसमें सभी विद्वानों को यथोचित सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी लेने के लिए डॉ. रमेश वायगांवकर (8349997179), डॉ. सुनील शर्मा (9826277365), प्रीति राजगोर (9769015793), पं. जी एम हिंगे (9425361240), पं. विजयभूषण वेदार्थी (9826547028), पं. सी जी अवधानी (9827547011), डॉ. एम के शर्मा (9425478747), अनुराग शर्मा (9839834343), गुरुजी सतेन्द्र भदौरिया (9754895400), डॉ. सुबोध पाण्डेय (9826395455) से संपर्क किया जा सकता है।

Updated : 11 Jan 2019 2:56 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top