Home > शिक्षा > जीवाजी विवि में शुरू हुईं नेट की कक्षाएं

जीवाजी विवि में शुरू हुईं नेट की कक्षाएं

विद्यार्थियों को नि:शुल्क कराई जाएगी तैयारी

जीवाजी विवि में शुरू हुईं नेट की कक्षाएं
X

ग्वालियरजीवाजी विश्वविद्यालय में यूजीसी नेट की तैयारी कराने के लिए विशेष कक्षाएं रविवार से शुरू हो गईं। यह कक्षाएं विवि के शारीरिक शिक्षण संस्थान में लगाई गईं। यह कक्षाएं करीब एक महीने तक चलेंगी और विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को नेट की तैयारी कराई जाएगी। कक्षाओं में शामिल होने के लिए अभी भी विद्यार्थी 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।

जीवाजी विवि के विद्यार्थियों सहित बाहर के विद्यार्थियों के लिए शहर में यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी कराने के लिए विशेष क्लासेस नहीं हैं। विवि में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं यहीं पर स्वयं या अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में तैयारी कर रहे थे। इसे देखते हुए विवि प्रशासन ने तय किया कि यूजीसी नेट की तैयारी के लिए विशेष कक्षाएं लगाई जाएं। इसके लिए इच्छुक विद्यार्थियों से आवेदन मंगाए गए। आवेदन आने के बाद यह कक्षाएं रविवार से विवि में शुरू हो गईं। विशेषज्ञों द्वारा इस परीक्षा की तैयारी करार्ई जाएगी।

Updated : 22 Oct 2018 2:20 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top