Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > जागरूक होकर लाभ उठाएंगे तभी सार्थक होंगी योजनाएं

जागरूक होकर लाभ उठाएंगे तभी सार्थक होंगी योजनाएं

प्रदेश सरकार द्वारा कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।

मंत्री माया सिंह ने वार्ड-19 में किए लोकार्पण एवं भूमिपूजन

ग्वालियर । प्रदेश सरकार द्वारा कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। परंतु इन योजनाओं की सार्थकता तभी होगी, जब हम जागरूक होकर इनका लाभ उठाएंगे। किसी भी योजना की सफलता के लिए आमजन तक उसकी पहुंच होना जरूरी है। यह बात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने विकास एवं जनसंवाद यात्रा के दौरान कही। मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा कि इतनी योजनाएं संचालित की जा रही हैं परंतु कई बार हितग्राहियों को उनकी जानकारी नहीं होती है। इसके कारण वे लाभ से वंचित रह जाते हैं। इसलिए सभी जागरूक रहें। मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं को अन्य प्रदेश भी अपना रहे हैं। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी के तहत निरंतर होने वाले कार्यों की भी सराहना की जा रही है। इस अवसर पर सभापति राकेश माहौर, पार्षद बलवीर तोमर, मण्डल अध्यक्ष रामप्रकाश परमार, जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र पवैया, श्रीमती व्यंजना मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे ।

सड़क डाम्बरीकरण का भूमिपूजन

नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने विकास एवं जनसंवाद यात्रा के दौरान विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने 60 फुटा रोड गंगा विहार में 35 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सड़क डाम्बरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया।

माधवनगर विकास समिति की निर्देशिका का विमोचन

मंत्री श्रीमती माया सिंह रविवार को माधवनगर विकास समिति द्वारा प्रकाशित सदस्य निर्देशिका के विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुईं। माधवनगर स्थित सिद्धेश्वर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती माया सिंह ने सदस्य निर्देशिका पुस्तक का विमोचन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर विकास समिति के अध्यक्ष आर के शुक्ला ने की।

सड़क डाम्बरीकरण का भूमिपूजन

नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने विकास एवं जनसंवाद यात्रा के दौरान विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने 60 फुटा रोड गंगा विहार में 35 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सड़क डाम्बरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया।

माधवनगर विकास समिति की निर्देशिका का विमोचन

मंत्री श्रीमती माया सिंह रविवार को माधवनगर विकास समिति द्वारा प्रकाशित सदस्य निर्देशिका के विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुईं। माधवनगर स्थित सिद्धेश्वर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती माया सिंह ने सदस्य निर्देशिका पुस्तक का विमोचन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर विकास समिति के अध्यक्ष आर के शुक्ला ने की।

मंत्री कुशवाह ने वार्ड-41 में किया समस्याओं का निराकरण

ग्वालियर । नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने रविवार को नगर के वार्ड-41 में मुखर्जी भवन महाराज बाड़ा से विकास यात्रा प्रारंभ कर वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण किया। उन्होंने जनसमस्याओं का निराकरण किया। उन्होंने नगर निगम एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए निर्देशों का पालन करने को कहा। मंत्री श्री कुशवाह ने जीवाजी चौक स्थित पुलिस चौकी के पास साढ़े तीन लाख रुपए राशि से निर्मित होने वाली सड़क का भूमिपूजन किया। इसके अलावा छत्री मण्डी में पेयजल की समस्या देखते हुए पानी की टंकी बनवाने की घोषणा की। उन्होंने नगरवासियों की समस्यायें सुनकर उनका निराकरण कराने का आश्वासन दिया।


Updated : 18 Jun 2018 2:56 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top