Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > चिड़ियाघर के बूढ़े हिमालयन भालू का ऑपरेशन, चेहरे पर थे घाव, एक आँख में थी सूजन

चिड़ियाघर के बूढ़े हिमालयन भालू का ऑपरेशन, चेहरे पर थे घाव, एक आँख में थी सूजन

जबलपुर से आये विशेषज्ञ चिकित्सक, 1 घंटा 50 मिनट चला ऑपरेशन

चिड़ियाघर के बूढ़े हिमालयन भालू का ऑपरेशन, चेहरे पर थे घाव, एक आँख में थी सूजन
X

ग्वालियर। ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर ) में लोगों का मनोरंजन कर रहा 38 साल का वृद्ध हिमालयन भालू पिछले कुछ दिनों से सुस्त था। चिड़ियाघर प्रबंधन ने जानकारी लगते ही जब इसका सूक्ष्म परीक्षण किया तो इसकी एक आँख लाल हो रही थी, चेहरे पर सूजन थी। प्रबंधन ने तत्काल इसके इलाज के लिए वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट चिकित्सकों से संपर्क किया और गुरुवार को भालू का ऑपरेशन किया।


जबलपुर से आये स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फोरेंसिक एन्ड हेल्थ NDVSU के पूर्व डायरेक्टर डॉ ए बी श्रीवास्तव की देखरेख में स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फोरेंसिक एन्ड हेल्थ NDVSU की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ काजल जाधव और ग्वालियर गाँधी प्राणी उद्यान के जू वेटनेरियन ऑफिसर डॉ उपेंद्र यादव की टीम ने भालू की आँखों और उसके चेहरे के घावों को साफ़ किया और उसकी ड्रेसिंग की। साथ ही इंजेक्शन के माध्यम से आवश्यक दवाएं भालू के शरीर में पहुंचाई।करीब 1 घंटा 50 मिनट तक चले ऑपरेशन के बाद भी चिकित्सकों ने भालू की मॉनिटरिंग की। चिड़ियाघर प्रभारी डॉ उपेंद्र यादव के अनुसार आधे घंटे बाद भालू अपनी सामान्य क्रियाएं जैसे सिर, पैर आदि हिलाने लगा। चिड़ियाघर प्रबंधन को उम्मीद है कि ये बहुत जल्दी सामान्य हो जायेगा। और पहले की तरह ही लोग इसे देख सकेंगे।

Updated : 24 Aug 2018 12:19 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top