Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > कोरोना: हजीरा थाना में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर, नहीं मिला कोई संदिग्ध

कोरोना: हजीरा थाना में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर, नहीं मिला कोई संदिग्ध

कोरोना: हजीरा थाना में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर, नहीं मिला कोई संदिग्ध
X

ग्वालियर। देशभर में लॉकडाउन के दौरान पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के संक्रमित होंने का सबसे ज्यादा खतरा है। पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर उनके परिजन भी चिंतित है। पुलिस कर्मी एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य का ख्याल करते हुए हजीरा थाना प्रभारी ने आज थाना परिसर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।

इस शिविर में डॉ कल्पना ने हजीरा थाने के स्टाफ एवं थाना परिसर में रहने वाले 450 पुलिस कर्मचारी एवं उनके परिवारों का परीक्षण किया। उन्होंने कोरोना संक्रमण के चलते सभी लोगो के टेंप्रेचर सहित सभी सामान्य टेस्ट किये।जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए आयोजित किये गए इस शिविर में किसी भी पुलिस कर्मी और नाही उनका कोई परिजन कोरोना संदिग्ध पाया गया। शिविर के दौरान डॉ कल्पना ने सभी लोगों घर में रहने और भीड़ से दूर रहने की सलाह दी।





Updated : 31 March 2020 7:32 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top