Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > विक्टोरिया मार्केट के सामने पार्किंग तैयार,फड़ लगना शुरू

विक्टोरिया मार्केट के सामने पार्किंग तैयार,फड़ लगना शुरू

ग्वालियर, विशेष प्रतिनिधि। महाराज बाड़ा क्षेत्र वैसे तो नो पार्किंग जोन एवं अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र है, किंतु त्यौहार को देखते हुए ग्वालियर दक्षिण के विधायक प्रवीण पाठक की पहल पर विक्टोरिया मार्केट के सामने स्मार्ट पार्किंग बनकर तैयार है। वहीं शनिवार से 170 फुटपाथियों को फड़ लगाने का अवसर भी मिल गया।

उल्लेखनीय है कि टोपी बाजार के भीतर पहले से ही पार्किंग प्रतिबंधित है। इसके बाद टाउनहॉल के अगल-बगल लगने वाली पार्किंग भी हटा दी गई। जिससे टोपी बाजार के अंदर और बाहर के दुकानदारों में काफी विवाद हुआ। तब ग्वालियर दक्षिण के विधायक प्रवीण पाठक ने सामने आकर समूचे महाराज बाड़ा क्षेत्र का भ्रमण किया और निर्माणाधीन विक्टोरिया मार्केट के सामने बेकार पड़ी जमीन पर अस्थाई पार्किंग करवाने का निर्णय लिया। जिसपर वहां थ्रीडी के जरिए सफाई कराकर पार्किंग के बैनर लटका दिए गए हैं।यहां रविवार से स्मार्ट सिटी की पार्किंग शुरू हो जाएगी। इसमें लगभग 500 से 600 दो पहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे। वहीं त्यौहार को देखते हुए पड़ वालों की समस्या निपटाने 170 फुटपाथियों को भी चार गुणा चार आकार में दुकान लगाने का अवसर मिल गया। यद्यपि उनके 5 प्रतिनिधियों द्वारा दी गई सूची के अलावा भी तमाम फड़ वाले वहां आकर जम गए। जिससे विवाद की स्थिति निर्मित हुई। तब श्री पाठक ने कह दिया कि आप के प्रतिनिधियों को चाहिए कि वह इस विवाद को सुलझाएं। इस तरह फिलहाल पार्किंग और फुटपाथियों की अस्थाई समस्या सुलझ गई है।फुटपाथियों को 10 से 18 अगस्त और 20 से 23 अगस्त तक के लिए ही स्थान मुहैया हुआ है। इसके बाद यह स्वतः ही यहां से हट जाएंगे।यहां बताना मुनासिब होगा कि निगमायुक्त संदीप माकिन न यह दावा किया था कि महाराज बाड़े पर किसी तरह की फड़ नहीं लगने दी जाएगी, किंतु पाठक के आगे उनकी एक नहीं चली।

Updated : 11 Aug 2019 3:58 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top