Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > अच्छी खबर : ग्वालियर नगर निगम क्षेत्र ODF यानि खुले में शौच मुक्त घोषित

अच्छी खबर : ग्वालियर नगर निगम क्षेत्र ODF यानि खुले में शौच मुक्त घोषित

अच्छी खबर : ग्वालियर नगर निगम क्षेत्र ODF यानि खुले में शौच मुक्त घोषित
X

ग्वालियर । ग्वालियर शहर के लिए ये एक अच्छी खबर है कि क्वालिटी काउन्सिल ऑफ इण्डिया ने ग्वालियर नगर निगम सीमा क्षेत्र को एक बार फिर ODF यानि खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया है।

सहायक नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन केशव सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सबके द्वारा विभिन्न चरणों में प्रयास कर शहर के सभी वार्डों में खुले में शौच जाने वाले परिवारों को चिन्हित किया गया तथा फिर सभी वार्डों में व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराया गया।

उल्लेखनीय है कि ODF के लिए प्रत्येक 6 माह में क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) द्वारा निरीक्षण किया जाता है जिसके तहत विगत दिनों 3 एवं 4 अगस्त 2018 को क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन फॉर ओडीएफ के दल द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया था। जिसके बाद क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा एक बार फिर ग्वालियर को खुले में शौचमुक्त घोषित किया गया है।

Updated : 29 Aug 2018 12:37 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top