Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर में मौसम बदला, सुबह से हो रही रुक रुक कर बारिश, सर्दी बढ़ी

ग्वालियर में मौसम बदला, सुबह से हो रही रुक रुक कर बारिश, सर्दी बढ़ी

ग्वालियर में मौसम बदला, सुबह से हो रही रुक रुक कर बारिश, सर्दी बढ़ी
X

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। बुधवार की सुबह जब लोगों ने आँख खोली तो आसमान से सूरज की जगह बारिश होती देखी। सुबह कुछ देर तक तो बहुत हलकी बारिश होती रही लेकिन उसके बाद बारिश ने रफ्तार पकड़ ली। जिसके चलते शहर में सर्दी अचानक बढ़ गई है।

ग्वालियर के आसमान पर बुधवार को सूरज की रौशनी की जगह बादल छाए थे और बारिश हो रही थी, शहर के लोग जब सोकर उठे तो उनका सामना तेज ठण्ड से हुआ। सड़कों पर कोहरा छाया था। सुबह से लोगों को सूरज के दर्शन नहीं हुए। दोपहर में 12 :30 पर थोड़ी देर के लिए सूरज निकला लेकिन तत्काल ही बादलों में छिप गया। ग्वालियर मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी सुनील कुमार लोधा शहर के मौसम में अचानक आये इस बदलाव की वजह पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना मानते हैं। उनका कहना है पश्चिमी विक्षोभ के चलते ग्वालियर के आसमान पर बादल हैं और हलकी बारिश हो रही है। उनका कहना है बारिश तो अधिक नहीं होगी लेकिन एक दो दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा, आसमान पर बादल रहेंगे और धुंध छायी रहेगी। कुछ दिन बाद ये शहर से आगे निकल जाएगा और मौसम सामान्य हो जाएगा ।

Updated : 12 Dec 2018 5:11 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top