Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > इंटक नेता ने की अध्यक्ष की किरकिरी

इंटक नेता ने की अध्यक्ष की किरकिरी

इंटक नेता ने की अध्यक्ष की किरकिरी
X

ग्वालियर। जब से शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर डॉ. देवेंद्र शर्मा की नियुक्ति हुई है,तब से एक न एक नया विवाद देखने को मिल रहा है।पता लगा है कि कांच मिल क्षेत्र में दो रोज पहले डॉ. शर्मा ब्लॉक की बैठक लेने गए थे,जिसमें पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर, आशीष राठौर और ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान की मौजूदगी में कार्यकर्ता अपनी बात रख रहे थे। इसी बीच इंटक नेता इंद्रपाल जनवार ने अध्यक्ष पर टिप्पणी कर दी की आपको इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है, लेकिन आपको बोलना तो आता ही नहीं है।कहां क्या बोलना है। आपको कुछ नहीं पता रहता, आपको ट्रेनिंग लेना चाहिए। जनवार की यह बात सुन बैठक में सन्नाटा खिंच गया।

दक्षिण में मोहन सिंह को लेकर भारी विरोध

उधर ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष मोहन सिंह राठौर द्वारा लगातार दक्षिण में सक्रिय रहने पर वहां उस क्षेत्र के नेताओं में विरोध हो रहा है। श्री राठौर ने बुधवार को अपने मोबाइल से एक संदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भिजवाया की 23 अगस्त को प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ग्वालियर दक्षिण की बैठक लेने आ रहे हैं।यह संदेश जैसे ही दक्षिण विधानसभा के वरिष्ठ नेताओं को लगा तो वह किशन मुदगल के निवास पर इक_ा हुए। इनमें पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, अलबेल सिंह घुरैया, आनंद शर्मा, नवीन परांडे,संतोष शर्मा सहित अन्य ब्लॉक अध्यक्ष भी थे।उन्होंने उसी जगह से श्री बावरिया को फोन लगाकर बता दिया कि राठौर ग्रामीण के अध्यक्ष हैं वे दक्षिण में बैठक की जानकारी देने वाले कौन होते हैं। इसके बाद यह बैठक स्थगित कर दी गई।

Updated : 24 Aug 2018 1:12 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top