Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > तत्काल के लिए सुबह से लग रही लाइनें

तत्काल के लिए सुबह से लग रही लाइनें

तत्काल के लिए सुबह से लग रही लाइनें
X

ग्वालियर। रक्षाबंधन पर कहीं जाने के लिए यदि आपने अभी आरक्षण नहीं कराया है तो आपकी यात्रा का मजा किरकिरा हो सकता है क्योंकि रक्षाबंधन के लिए शहर से जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में अभी से आरक्षण फुल हो चुका है। त्यौहारों के चलते लोगों ने पहले से ही आरक्षण करा लिए हैं। ऐसे में कई ट्रेनें ऐसी हैं, जिनमें रक्षाबंधन पर लम्बी वेटिंग नजर आ रही है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर आरक्षण के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। रेलवे स्टेशन के कम्प्यूटर आरक्षण केन्द्र पर तत्काल टिकट के लिए हर दिन लोगों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में कई लोगों को आरक्षण के लिए दो से तीन दिन तक चक्कर लगाना पड़ रहे हैं। इसके बाद कहीं जाकर उनका आरक्षण हो पा रहा है। ग्वालियर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में रक्षाबंधन के मद्देनजर आरक्षित सीटें पूरी तरह से भर चुकी हैं। कुछ ट्रेनों में वेटिंग 100 के पार चल रही है तो कुछ में अग्रिम बुकिंग ही बंद कर दी गई है। हालात यह हैं कि त्यौहारों पर भी खाली चलने वाली ट्रेनों में भी लम्बी वेटिंग चल रही है। ग्वालियर से दिल्ली की ओर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में नो रूम हो चुका है, जबकि भोपाल एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में नो रूम हो चुका है।

नई दिल्ली की ओर जाने वाली इन ट्रेनों में लम्बी वेटिंग

दक्षिण एक्सप्रेस में 226

कर्नाटका एक्सप्रेस में 174

पंजाब मेल में 113

मालवा एक्सप्रेस में 169

तमिलनाडू एक्सप्रेस में 55

कर्नाटका एक्सप्रेस में 55

केरला एक्सप्रेस में 83

हीराकुंड एक्सप्रेस में 86

तत्काल के लिए सुबह पांच बजे से लाइन:- रेलवे स्टेशन के आरक्षण केन्द्र पर इन दिनों यात्रियों की खासी भीड़ उमड़ रही है। लोग सुबह पांच बजे से ही लाइन में लग जाते हैं, ताकि आरक्षण खिड़कियां खुलते ही उनको सीट मिल जाए। लाइनों में पुरुषों के साथ ही महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी दिखाई दे रही है।

Updated : 24 Aug 2018 1:10 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top