Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > सीएफ में हेराफेरी कर शासन को लगाई चपत

सीएफ में हेराफेरी कर शासन को लगाई चपत

मुरैना यातायात प्रभारी के कई मामले उजागर

सीएफ में हेराफेरी कर शासन को लगाई चपत
X

ग्वालियर। मुरैना यातायात पुलिस इन दिनों यातायात व्यवस्था सुधारने के बजाए लूट खसोट में लगी है। यहां पदस्थ यातायात थाना प्रभारी द्वारा वाहनों की समझौता शुल्क (सीएफ) रसीद काटने में भी हेराफेरी की जा रही है। इस तरह यातायात पुलिस में तैनात अधिकारियों की जेबें बेशक रोज गर्म हो रही हैं, लेकिन शासन को प्रतिदिन चूना लगाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार यातायात थाना प्रभारी हिमांशु तिवारी द्वारा सीएफ कट्टा रसीद काटने में घालमेल किया जा रहा है, उनके द्वारा रसीद में पैसा व घारा के कॉलम को खाली छोडऩा इस घपले के संदेह की पुष्टि करता है। क्यांकि इन रसीद कट्टों पर थाना प्रभारी के हस्ताक्षर मौजूद हैं। ऐसी कुल आठ सीएफ हैं, जिनमें ट्रक व डंपर रेत-गिट्टी के शराब पीकर वाहन चलाने पर धारा 185 की कार्रवाई हेतु भोपाल से आदेश जारी किया गया था, यह अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई 18 तक चलाना है। इस अभियान के अंतर्गत रविन्द्र सोलंकी पुत्र गोकलिया सोलंकी निवासी भरबूजा वाली गली गोपालपुरा मोटर साइकिल क्र. एम.पी.06 एम.एल.4674 का मेडीकल कराया गया। जिसमें चिकित्सक द्वारा शराब पीने का उल्लेख किया गया है। मोटर साइकिल थाने में रखकर दूसरे दिन रुपए लेकर छोड़ दिया गया है। इसका न्यायालय में चालान भी पेश नहीं किया गया। गौरतलब यह है कि मेडिकल फार्म में स्वयं हिमांशु तिवारी द्वारा लेख किया गया व हस्ताक्षर हैं तथा पंचनामा भी स्वयं भरा गया है, जो अधूरा है।

Updated : 23 July 2018 10:37 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top