Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > भाजपा ने आजीवन सहयोग निधि से जमा कराए रिकॉर्ड 53 लाख

भाजपा ने आजीवन सहयोग निधि से जमा कराए रिकॉर्ड 53 लाख

भाजपा ने आजीवन सहयोग निधि से जमा कराए रिकॉर्ड 53 लाख
X

ग्वालियर। 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा आजीवन सहयोग निधि से धनराशि जमा कराने की शुरुआत की थी,जिसमें इस वर्ष रिकॉर्ड 53 लाख रूपये जमा कराए गए हैं। यह राशि प्रदेश भाजपा मुख्यालय भोपाल के खाते में जमा करा दी गई है।

जानकारी के मुताबिक जिला भाजपा अध्यक्ष देवेश शर्मा, आजीवन सहयोग निधि के महानगर प्रभारी साडा अध्यक्ष राकेश जादौन एवं जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर सिंह भदौरिया की अगुवाई में सहयोग निधि जमा कराने का अभियान शुरू किया गया था। इसके लिए जिला पदाधिकारियों,सांसद,मंत्री, विधायक, निगम मंडल अध्यक्षों, भाजपा मंडल, मोर्चा,प्रकोष्ठ, पार्षद आदि को अलग-अलग लक्ष्य दिए गए थे।इसमें युवा मोर्चा को डेढ़ लाख, सांसद- विधायक और मंत्रियों को एक एक लाख महिला मोर्चा को एक लाख का लक्ष्य दिया गया इसके लिए 1000,2000,5000 और 10000 रूपये के रसीद कट्टे जारी हुए थे। इसमें भाजपा से जुड़े लोगों ने पूरी मदद की, वही व्यापारी एवं आमजन ने भी सहयोग निधि में सहयोग किया। इससे इस वर्ष यह आंकड़ा साढे बावन लाख पर जा पहुंचा,जबकि पिछले साल 25 लाख रुपये ही जमा हुए थे।आजीवन सहयोग निधि के सह प्रभारी रामेश्वर भदौरिया ने बताया कि इस वर्ष हमने रिकॉर्ड तोड़ साढे बावन लाख रुपए प्राप्त कर भोपाल भाजपा के खाते में पहुंचा दिए ग हैं।कुछ लोगों पर एकाद कट्टे बचे हैं,उन्हें हम वापस मंगा रहे हैं।

Updated : 2 Aug 2018 9:48 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top