Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर : सरकारी अधिकारी ने सोशल मीडिया पर मोदी से कहा " सरजी आप तो कोरोना के मजे ले रहे हो

ग्वालियर : सरकारी अधिकारी ने सोशल मीडिया पर मोदी से कहा " सरजी आप तो कोरोना के मजे ले रहे हो

उड़ाया मोदी के संदेश का मजाक

ग्वालियर : सरकारी अधिकारी ने सोशल मीडिया पर मोदी से कहा  सरजी आप तो कोरोना के मजे ले रहे हो
X

ग्वालियर। एक तरफ विश्व के साथ देश भी कोरोना जैसी महामारी के संकट से जूझ रहा है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को एकजुटता के लिए संदेश दे रहे हैं। ऐसे में महिला एवं बाल विकास विभाग के एक अधिकारी द्वारा उनके इस संदेश का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया जा रहा है।दरअसल महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक सुरेश तोमर वामपंथी विचारधारा के हैं और पिछले दिनों उनके द्वारा जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में बिटिया उत्सव के नाम पर तमाम आपत्तिजनक आयोजन कराए गए थे। जिसमें अभिनेत्री स्वरा भास्कर द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने जैसे भाषण दिए गए थे। चूंकि उस समय प्रदेश में कांग्रेस का शासन था, इसलिए ऐसे आयोजनों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, किंतु अब भाजपा शासन के चलते श्री तोमर द्वारा प्रधानमंत्री के संदेशों का मजाक उड़ाए जाने पर इसे गंभीर कृत्य माना जा रहा है।

शुक्रवार को सुबह प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश की जनता से अपील की थी कि आओ मिलकर दीया जलाएं।

जिस पर महिला एवं बाल विकास विभाग ग्वालियर संभाग के संयुक्त संचालक सुरेश तोमर ने अपने फेसबुक वॉल पर तीन तीन पोस्ट बारी बारी से डाली।

पहली पोस्ट

सर आप तो कोरोना के मजे ले रहे हो....

दूसरी पोस्ट में-

सरजी, आप तो एक बार में ही शिड्यूल बता दो कब क्या जलाना बुझाना है, हम करते रहेंगे बराबर (क्योंकि अक्कल तो हममें है नहीं )...आप क्यों...

इसके बाद तीसरी पोस्ट में लिखा -

भाड़ में जाये ये कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट ...मेरे लिए तो ये लिटमस टेस्ट है....।

उनकी इस तरह की ऊलजुलूस पोस्ट के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई के मैसेज भी वायरल होने लगे तो तोमर ने तत्काल यह तीनों पोस्ट डिलीट कर दीं। वहीं इस मामले में भाजपा के जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी का मजाक उड़ाने वाले अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है

Updated : 5 April 2020 7:05 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top