Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > गतिमान एक्सप्रेस को टक्कर दे सकती है टी-18 ट्रेन, 30 को होगा परीक्षण

गतिमान एक्सप्रेस को टक्कर दे सकती है टी-18 ट्रेन, 30 को होगा परीक्षण

गतिमान एक्सप्रेस को टक्कर दे सकती है टी-18 ट्रेन, 30 को होगा परीक्षण
X

ग्वालियरदेश की सेमी हाईस्पीड ट्रेन सेट-18 (टी-18) दिल्ली से भोपाल के बीच 160 से 200 कि.मी. प्रति घण्टे की गति से दौड़ेगी। इस ट्रेन को भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस के स्थान पर दिल्ली से भोपाल तक चलाया जाएगा। इस ट्रेन का परीक्षण 30 अक्टूबर से शुरू होने की बात कही जा रही है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार टी-18 टैक पर 160 से 200 किलोमीटर प्रति घण्टे की गति से दौड़ेगी। विदित रहे कि निजामुद्दीन से झांसी के बीच चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस भी 160 कि.मी. प्रति घण्टे की गति से चलती है, लेकिन टी-18 ट्रेन 200 कि.मी. प्रति घण्टे की गति से दौड़ सकती है। इसके लिए रेलवे अधिकारियों ने नई दिल्ली से आगरा के ट्रैक का सर्वे करना भी शुरू कर दिया है। शताब्दी के स्थान पर चलने वाली इस ट्रेन का किराया भी यात्रियों को ज्यादा चुकाना पड़ेगा। रेलवे द्वारा जल्दी ही इसका किराया निर्धारित किया जाएगा।

दिसम्बर तक नई दिल्ली-भोपाल के बीच चल सकती है ट्रेन

बताया जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो दिसम्बर माह तक इस ट्रेन को नई दिल्ली-भोपाल के बीच चलाया जा सकता है। इस कम्प्यूटरीकृत ट्रेन को बुलेट ट्रेन के मॉडल पर बनाया गया है। इसमें अलग से इंजन की जरूरत नहीं है। इसकी स्पीड 220 कि.मी. प्रति घण्टा है। यह अधिकतम 160 कि.मी. की गति से चलेगी। पहले कोच में ड्राइविंग सिस्टम है। उसमें 44 सीटें भी हैं।

Updated : 27 Oct 2018 11:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top