Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर : ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ऊंट पुल के समानांतर मार्ग बनाने के लिए विधायक पाठक ने बैठक में दिया सुझाव, अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

ग्वालियर : ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ऊंट पुल के समानांतर मार्ग बनाने के लिए विधायक पाठक ने बैठक में दिया सुझाव, अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

ग्वालियर : ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ऊंट पुल के समानांतर मार्ग बनाने के लिए विधायक पाठक ने बैठक में दिया सुझाव, अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण
X

ग्वालियर।कलेक्टर कार्यालय में गुरूवार को आयोजित हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में विधायक प्रवीण पाठक ने ओल्ड हाई कोर्ट रोड से ऊंट पुल तक ट्रैफिक के लोड को कम करने के लिए ऊंट पुल के समानांतर रोड पुल बनाने का सुझाव दिया था। जिसका बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने विधायक पाठक के इस सुझाव की सराहना की।

इसी कड़ी में शुक्रवार को विधायक पाठक ने अधिकारीयों के साथ ऊंट पुल क्षेत्र का निरीक्षण किया, इस निरीक्षण के दौरान ईई पीडब्ल्यूडी ब्रिज सेक्शन मोहर सिंह जादौन, एडीएम किशोर कन्याल, एडिशनल एसपी पंकज पांडे, ट्रैफिक डीएसपी नरेश अन्नौटिया सहित तमाम अधिकारीगण उपस्थित थे। निरीक्षण के बाद विधायक श्री पाठक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीघ्र ही इसकी स्टडी कर, प्लान बनाकर आगे की कार्रवाई की जाए ।


Updated : 22 Feb 2020 7:14 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top