Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर :जैविक खेती को बढ़ावा देने मेले का आयोजन कल

ग्वालियर :जैविक खेती को बढ़ावा देने मेले का आयोजन कल

ग्वालियर :जैविक खेती को बढ़ावा देने मेले  का आयोजन कल
X

ग्वालियर। राष्ट्रीय संस्था किचन गार्डन एसोसिएशन ग्वालियर इकाई के रजत जयंती वर्ष समारोह के उपलक्ष्य में 2 फरवरी को जल विहार स्थित बारादरी पर मेला एवं फ्लोरी कल्चर शो का आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्घाटन सुबह 11 बजे होगा। मेला आयोजित करने का मकसद बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता, अधिक से अधिक पौधरोपण और युवा महिला उद्यमियों को बढ़ावा देना है। यह बात मेला संयोजक संगीता गुप्ता एवं लीना कालरा ने बताई।

उन्होंने बताया कि मेला का माध्यम से हम सभी लोगों तक यह संदेश पहुंचाना चाहते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में अपने घरों में जैविक फल-फूल व सब्जियां उगाएं। इन्हें उगाने में बहुत ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होती है। कम जगह में भी उन्हें उगाया जा सकता है। जैविक फल, पोषक सब्जियां और माइक्रो ग्रीन्स खाने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।

Updated : 1 Feb 2020 9:25 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top