Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > हथियार बेचने आये बदमाश के कब्जे से पांच पिस्टल जब्त

हथियार बेचने आये बदमाश के कब्जे से पांच पिस्टल जब्त

आरोपी के कब्जे से पांच जिंदा राउंड भी मिले, आरोपी मुरैना का निवासी, खंडवा से लेकर करता है हथियार सप्लाई

हथियार बेचने आये बदमाश के कब्जे से पांच पिस्टल जब्त
X

ग्वालियर। जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने ग्वालियर और आसपास के जिलों में हथियार खपाने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बदमाश मुरैना जिले के दिमनी का रहने वाला है और खंडवा से लाकर हथियार खपाता है। पुलिस उससे ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वो कब से ये काम कर रहा है और उसने अभी तक किन किन को हथियार सप्लाई किये हैं।

पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देश पर हथियार तस्करों पर लगातार नजर रख रही क्राइम ब्रांच को आज एक सफलता मिली है। एसपी को मुखबिर से सूचना मिली थी बस स्टेंड के पास केसर अपार्टमेंट के बाहर सड़क पर एक युवक लाल रंग का बैग लेकर खड़ा है उसके पास अवैध हथियार हैं जिसे वो खपाने आया है। एसपी ने तत्काल क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी विनोद छावई को एसटीएफ टीम के साथ जाकर हथियार तस्कर को पकड़ने के निर्देश दिए। क्राइम ब्रांच की टीम जब मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंची तो उसने हुलिए और बैग के आधार पर वहां खड़े एक युवक को पकड़ लिया। युवक ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के सामने उसकी एक ना चली। पुलिस ने जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें 32 बोर को पांच पिस्टल और पांच जिंदा राउंड मिले। पूछताछ में 26 वर्षीय आरोपी ने अपना नाम श्यामू उर्फ श्याम सिंह तोमर निवासी ग्राम कंचनोंध थाना दिमनी जिला मुरैना बताया। उसने बताया कि वो ये हथियार खंडवा से लेकर आता है। लेकिन ये नहीं बताया कि वो किसे बेचने के लिए इन्हें लाया था। पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है जिससे ये पता लगाया जा सके कि इन हथियारों का खरीदार कौन है और आरोपी ने अब तक किन किन को अवैध हथियार बेचे हैं।

Updated : 2 Jan 2019 11:20 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top