Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > रेलवे में ई-कैटरिंग को बढ़ावा, बर्थ पर मिलेगा मनपसंद खाना

रेलवे में ई-कैटरिंग को बढ़ावा, बर्थ पर मिलेगा मनपसंद खाना

झांसी मंडल सहित विभिन्न मंडलों में हुई शुरूआत

रेलवे में ई-कैटरिंग को बढ़ावा, बर्थ पर मिलेगा मनपसंद खाना
X

ग्वालियर,न.सं.। ट्रेन में यात्रा के दौरान आपको ट्रेन में मिलने वाले खाने के अलावा पिज्जा या कुछ और खाने का मन है तो वह ट्रेन में ही उपलब्ध होगा। इसके लिए आइआरसीटीसी अब खुशियों की डिलीवरी करेगा। अब ई-कैटरिंग के माध्यम से स्टेशन पर यात्री अपना मनपसंद खाना मंगा सकेंगे। ट्रेनों में यात्रा के दौरान अब खाने-पीने के शौकीनों का अनुभव बदलने वाला है। रेलवे द्वारा यात्रा को और आरामदायक बनाने के लिए नई सुविधा शुरू की गई है। इस सुविधा को खुशियों की डिलीवरी नाम दिया गया है। इस योजना में आइआरसीटीसी द्वारा 700 फूड वेंडर के साथ डील की गई है। इसमें झांसी समेत देशभर के 350 प्रमुख रेलवे स्टेशन पर मनपसंद खानों की डिलीवरी की जाएगी। यात्री को ऑर्डर के लिए आइआरसीटीसी की ई-कैटरिंग एप का इस्तेमाल करना होगा। इसमें यात्री को अपना पीएनआर नंबर डालना होगा। इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। स्टेशन पर डिलीवरी बॉय आपकी सीट पर आकर आपका मनपसंद खाना आपको दे देगा।

Updated : 13 Dec 2019 1:46 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top